आत्मा प्रोजेक्ट के किसान सलाहकार समिति की पहली बैठक
कृषि से जुड़े विभागों ने लिया भाग
गगरेट 3 जनवरी :- आत्मा प्रोजेक्ट गगरेट के अध्यक्ष अजय ठाकुर की अध्यक्षता में समिति बनने के बाद पहली बैठक का आयोजन कलोह में किया गया । इस अवसर पर आत्मा प्रोजेक्ट के अंर्तगत आने वाले विभाग जैसे कृषि , उद्यान , पशु पालन विभाग , फ्लोरीकल्चर आदि विभागों के मुखिया और स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे । आत्मा प्रोजेक्ट के उपनिदेशक राजेश राणा ने चयनित किसान सलाहकार समिति का पहली बैठक में स्वागत किया और किसानों के लिए अलग अलग चलाई जा रही अनेक योजनाओं का विवरण भी दिया । आत्मा प्रोजेक्सट के तहत किसान किस योजना का लाभ उठा कर इसके अंर्तगत आते विभागों से भी लाभ उठा सकते है । इस बैठक में आत्मा प्रोजेक्ट गगरेट के अध्यक्ष अजय ठाकुर ने कहा कि हमारी कोशिश है कि पंक्ति में खड़े आखिरी किसान तक सरकार की तरफ से चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ सामान एवं पूर्ण रूप से पहुंचे इसके लिए अधिकारी जमीनी स्तर पर उतर कर कार्य करें ,इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यही है । इस अवसर पर वाद विशेष विशेषज्ञ (कृषि) नवदीप कौंडल ने भी कहा कि कृषि सम्बन्धी किसी भी जानकारी के लिए किसान उनके कार्यालय में उन्हें सम्पर्क कर सकते है ।
