दो अलग अलग मामलों में गगरेट और चिन्तपूर्णी में पकड़ा चिट्टा , दोनों ही मामलों में आरोपित ज़िला हमीरपुर से सबंधित 
चिंतपूर्णी पुलिस और गगरेट पुलिस ने अलग अलग मामलों में बड़े स्तर पर चिट्टा पकड़ने में सफलता प्राप्त की है । चिन्तपूर्णी पुलिस ने 11.07 तो गगरेट पुलिस ने 4.19 ग्राम चिट्टा पकड़ा है । चिन्तपूर्णी पुलिस ने शुक्रवार देर रात को कार्रवाई करते हुए जिला हमीरपुर के एक व्यक्ति से 11.07 चिट्टा बरामद किया।पुलिस ने आरोपित की पहचान संतोष कुमार पुत्र स्व रविदत्त शर्मा निवासी तरकेड़ी डाकघर सुध्याल भूमपल तहसील व थाना नादौन जिला हमीरपुर उम्र 30 वर्ष बताई गई है। पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर मुक्तसर वालो की धर्मशाला के सामने से नाका लगाया हुआ था तभी उक्त व्यक्ति पैदल चलकर आ रहा था।आरोपित पुलिस को देखकर घबरा गया और उसने अपनी जैकेट की जेब से कोई चीज निकाल कर झाड़ियों की तरफ फैंकी और वहां से बापिस जाने लगा।संदिग्ध होने पर पुलिस द्वारा व्यक्ति को पकड़कर झाड़ियों में फेंकी वस्तु को जांचा तो वो चिट्टा/ हीरोइन थी । वहीं गगरेट पुलिस ने शिवदत्त महेश पुत्र रजिंदर कुमार निवासी गांव थाइं डाकघर जोल सप्पड़ तहसील कांगू ज़िला हमीरपुर को पैदल चलते हुए रोका तो उसने अपनी जेब से एक प्लास्टिक की पुड़िया को जमीन पर फेंक दिया पुलिस ने जब पुड़िया को चेक किया तो उसमें से 4.19 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया । पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है । एसपी ऊना अर्जित सेन ने मामलें की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करके एक मामलें में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है व दूसरे मामलें में आरोपित को जमानत दे दी गई है ।
BREAKING NEWS
“नचना में माँ दे दरबार” ने मचाया धमाल – भजन बना रिकॉर्ड तोड़ वायरल 🌸गगरेट का होनहार अनमोल ठाकुर चुने गए आईटीबीपी में सब इंस्पेक्टर 🇮🇳“अनु देओली आला” – संगीत, संस्कृति और संघर्ष की आवाज़एडवांस वॉल्व्स परिवार ने खोया एक मजबूत स्तंभ — श्री बेनी माधव जी का आकस्मिक निधनहिमाचल के दीपक सोनी ने ‘किस्मत का अड्डा’ के गायक प्रतियोगिता में जीता पहला पुरस्कारपंजोआ अंब के दीपक सोनी ‘क़िस्मत का अड्डा दिल्ली के मंच पर फाइनल के लिए तयार.अविनाश विद्रोही को नशे के खिलाफ रिपोर्टिंग के लिए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से पुरस्कार मिला!दिल्ली ओपन माइक किस्मत का अड्डा सिंगिंग प्रतियोगिता में दीपक सोनी ने जीता तीसरा स्थान!बार्ड – एक ए (AI)आई जो हिंदी समझता और बोलता है!हाथ से मैला उठाने की कुप्रथा से मुक्त जिला’ घोषित होने की दहलीज पर ऊना आधिकारिक घोषणा से पूर्व डीसी ने जिले की सभी पंचायतों और शहरी निकायों से मांगी फाइनल रिपोर्ट
