घनारी स्कूल में 120 विद्यार्थियों ने दी जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा
गगरेट :- जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु शनिवार को राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक घनारी में परीक्षा आयोजित हुई। केंद्र में कक्षा छठी में प्रवेश पाने के लिए 144 बच्चों ने आवेदन किया था, लेकिन 120 विद्यार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए और 24 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। गौर रहे कि परिणाम आने के बाद मेरिट के आधार पर छठी कक्षा में प्रवेश देने का प्रावधान है। परीक्षा केंद्र में व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक न हो, इसलिए स्कूल के प्रधानाचार्य ललित मोहन की अगुवाई में परीक्षा अधीक्षक डॉ गुरदीप सिंह छोटू एवम जवाहर नवोदय विद्यालय से आये समन्वयक एवम स्कूल स्टाफ जुटा रहा । जबकि पुख्ता प्रबंध होने के चलते बच्चों को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। बैठने के लिए भी बच्चों को उचित व्यवस्था की गई थी हालांकि दूर से आने बच्चों के अभिभावक परीक्षा समाप्त होने तक स्कूल परिसर के बाहर इंतजार करते रहे।स्कूल के प्रधानाचार्य ललित मोहनने बताया कि परीक्षा हाल में किसी तरह की स्मार्ट वॉच एवम मोबाइल फोन इत्यादि की इजाजत नहीं दी गई, जहां तक कि अध्यापकों के मोबाइल फोन भी स्कूल ऑफिस में जमा किये गये थे ताकि परीक्षा भवन में कोई कोताही न हो। इसके इलावा सीसीटीवी से युक्त परीक्षा भवन में विद्यार्थियों ने अच्छे तरीके से परीक्षा में भाग लिया
BREAKING NEWS
“नचना में माँ दे दरबार” ने मचाया धमाल – भजन बना रिकॉर्ड तोड़ वायरल 🌸गगरेट का होनहार अनमोल ठाकुर चुने गए आईटीबीपी में सब इंस्पेक्टर 🇮🇳“अनु देओली आला” – संगीत, संस्कृति और संघर्ष की आवाज़एडवांस वॉल्व्स परिवार ने खोया एक मजबूत स्तंभ — श्री बेनी माधव जी का आकस्मिक निधनहिमाचल के दीपक सोनी ने ‘किस्मत का अड्डा’ के गायक प्रतियोगिता में जीता पहला पुरस्कारपंजोआ अंब के दीपक सोनी ‘क़िस्मत का अड्डा दिल्ली के मंच पर फाइनल के लिए तयार.अविनाश विद्रोही को नशे के खिलाफ रिपोर्टिंग के लिए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से पुरस्कार मिला!दिल्ली ओपन माइक किस्मत का अड्डा सिंगिंग प्रतियोगिता में दीपक सोनी ने जीता तीसरा स्थान!बार्ड – एक ए (AI)आई जो हिंदी समझता और बोलता है!हाथ से मैला उठाने की कुप्रथा से मुक्त जिला’ घोषित होने की दहलीज पर ऊना आधिकारिक घोषणा से पूर्व डीसी ने जिले की सभी पंचायतों और शहरी निकायों से मांगी फाइनल रिपोर्ट