थाना गगरेट के अंतर्गत एक गाँव मे बारह वर्षीय किशोरी के साथ उसी के गाँव के एक व्यक्ति ने अपने घर पर बुलाकर छेड़छाड़ की , किशोरी ने अपने घर जाकर अपने स्वजन को सारी बात बताई , किशोरी की बात सुनकर स्वजन ने थाना गगरेट में शिकायत दर्ज करवाई । शिकायत पर तुरन्त संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी । आरोपित उसी के गाँव का रहने वाला है और अधेड़ उम्र का व्यक्ति है उसने किशोरी को अपने घर पर ये कहकर बुलाया की तेरे पिता जी ने कुछ सामान भेजा है उसे आकर ले जाना जैसे ही किशोरी उसके घर गई उसने किशोरी के साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी ।किशोरी बड़ी मुश्किल से उसके चुंगल से निकल कर भागी और घर जाकर सारी बात बताई ।।एसडीपीओ वसुधा सूद ने मामलें की पुष्टि करते हुए बताया कि नाबालिका के स्वजन की शिकायत के आधार पर पुलिस मामलें की जांच कर रही है । आरोपित के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज करके आगामी कारवाई शुरू कर दी गई है ।
BREAKING NEWS
“नचना में माँ दे दरबार” ने मचाया धमाल – भजन बना रिकॉर्ड तोड़ वायरल 🌸गगरेट का होनहार अनमोल ठाकुर चुने गए आईटीबीपी में सब इंस्पेक्टर 🇮🇳“अनु देओली आला” – संगीत, संस्कृति और संघर्ष की आवाज़एडवांस वॉल्व्स परिवार ने खोया एक मजबूत स्तंभ — श्री बेनी माधव जी का आकस्मिक निधनहिमाचल के दीपक सोनी ने ‘किस्मत का अड्डा’ के गायक प्रतियोगिता में जीता पहला पुरस्कारपंजोआ अंब के दीपक सोनी ‘क़िस्मत का अड्डा दिल्ली के मंच पर फाइनल के लिए तयार.अविनाश विद्रोही को नशे के खिलाफ रिपोर्टिंग के लिए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से पुरस्कार मिला!दिल्ली ओपन माइक किस्मत का अड्डा सिंगिंग प्रतियोगिता में दीपक सोनी ने जीता तीसरा स्थान!बार्ड – एक ए (AI)आई जो हिंदी समझता और बोलता है!हाथ से मैला उठाने की कुप्रथा से मुक्त जिला’ घोषित होने की दहलीज पर ऊना आधिकारिक घोषणा से पूर्व डीसी ने जिले की सभी पंचायतों और शहरी निकायों से मांगी फाइनल रिपोर्ट
