बिजली बोर्ड कर्मचारी संघ गगरेट ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
गगरेट 3 जनवरी :-बिजली बोर्ड कर्मचारी संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी के आदेश पर बिजली बोर्ड के गगरेट संघ ने बोर्ड में पेंशन व वेतन अदायगी को लेकर चर्चा की जिसमे कर्मचारियों को वेतन समय पर न मिलना और बोर्ड के एमडी का पद तुरन्त भरने को लेकर स्थाई नियुक्ति की मांग भी की है । बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने बिजली घर से लेकर बाज़ार तक एक रोष रैली भी निकाली और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की । केंद्रीय कार्यकारिणी से विशेष रूप से इस बैठक में उपस्थित पंकज कुमार ने बताया कि सरकार फ्री बिजली देना बंद करे और कर्मचारीयो के वेतन व पेंशन के लिए गम्भीर कदम।उठाए । बिजली बोर्ड का कर्मचारी संघ 6 जनवरी को ऊना में धरना प्रदर्शन करेगा और सरकार द्वारा बिजली बोर्ड की उपेक्षा को लेकर प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन करेगा । इस अवसर पर राजेश कुमार , ओंकार चंद , संतोष सिंह व अमित कुमार सहित गगरेट कमर्चारी संघ के लोग उपस्थित रहे ।
