गगरेट विधानसभा के अंतर्गत रायपुर गांव में एक पोल्ट्री फार्म में आग लगने से लगभग 4500 मुर्गी और चूजे जलकर राख हो गए हैं। घटना में पोल्ट्री फार्म से जुड़ा कीमती सम्मान भी जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार संजीव कुमार रतन पुत्र मदनलाल निवासी रायपुर ने दौलतपुर चौक पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी पोल्ट्री फार्म में अचानक आग लग गई है। फॉर्म के संचालक की माने तो घटना में उन्हें करीब दस लाख रुपए का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक चैतन्य शर्मा ने अपने पिता राकेश शर्मा को मौके पर भेज कर पोल्ट्री फार्म में हुए नुकसान का जायजा लिया।
पोल्ट्री फार्म के संचालक ने बताया कि उनके फार्म में कुल 5000 मुर्गी और चूजे थे आग लगने से लगभग 4500 मुर्गी और चूजे मृत पाए गए। घटना में केवल 500 ही बच पाए। संजीव कुमार ने कहा कि पोल्ट्री फार्म में बिजली की वायरिंग पुरानी थी। रात को फॉर्म में जगह-जगह बल्ब जलाकर सर्दी में मुर्गियों को ठंड से बचाया जाता है। शिकायतकर्ता ने शंका जाहिर की है कि पुरानी तारों के कारण शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है। हालांकि पुलिस आगजनी के कारणों की जांच कर रही है ।
एसडीएम शशि पाल शर्मा ने बताया कि प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया है। पीड़ित को फौरी तौर पर तीन हज़ार रुपये की सहायता राशि प्रदान की है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
BREAKING NEWS
“नचना में माँ दे दरबार” ने मचाया धमाल – भजन बना रिकॉर्ड तोड़ वायरल 🌸गगरेट का होनहार अनमोल ठाकुर चुने गए आईटीबीपी में सब इंस्पेक्टर 🇮🇳“अनु देओली आला” – संगीत, संस्कृति और संघर्ष की आवाज़एडवांस वॉल्व्स परिवार ने खोया एक मजबूत स्तंभ — श्री बेनी माधव जी का आकस्मिक निधनहिमाचल के दीपक सोनी ने ‘किस्मत का अड्डा’ के गायक प्रतियोगिता में जीता पहला पुरस्कारपंजोआ अंब के दीपक सोनी ‘क़िस्मत का अड्डा दिल्ली के मंच पर फाइनल के लिए तयार.अविनाश विद्रोही को नशे के खिलाफ रिपोर्टिंग के लिए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से पुरस्कार मिला!दिल्ली ओपन माइक किस्मत का अड्डा सिंगिंग प्रतियोगिता में दीपक सोनी ने जीता तीसरा स्थान!बार्ड – एक ए (AI)आई जो हिंदी समझता और बोलता है!हाथ से मैला उठाने की कुप्रथा से मुक्त जिला’ घोषित होने की दहलीज पर ऊना आधिकारिक घोषणा से पूर्व डीसी ने जिले की सभी पंचायतों और शहरी निकायों से मांगी फाइनल रिपोर्ट