स्कूली छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत पर उपमुख्यमंत्री सहित गगरेट विधायक ने जताया शोक

गगरेट 30 जनवरी :- बढ़ेडा राजपूतां प्राइमरी स्कूल कक्षा पांच के छात्र रिधम पुत्र जगदेव सिंह वार्ड नम्बर 2 लोअर पँजावर की सड़क दुर्घटना में मौत के कारण क्षेत्र में शोक की।लहर फैल गई । बढेडा प्राथमिक स्कूल का कक्षा पांच का छात्र स्कूल से एक निजी बस द्वारा अपने घर जा रहा था लोअर पँजावर में बस से उतरते समय बच्चे का संतुलन बिगड़ने के कारण छात्र बस की चपेट में आ गया । बच्चे को तुरन्त स्थानीय सिविल होस्पिटक ऊना ले जाया गया लेकिन हालात गम्भीर होने के कारण बच्चे को पीजीई रेफर कर दिया लेकिन बीच रास्ते मे ही छात्र की मौत हो गई । छात्र की मौत से उसके गांव लोअर पँजावर व उसके स्कूल बढ़ेडा राजपूतां में शोक की लहर फैल गई । बढ़ेडा राजपूतां के सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा वार्षिक कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया मात्र पारितोषिक वितरण ही किया गया । विधायक चैतन्य शर्मा द्वारा छात्र की असमय मौत पर दुख प्रकट किया गया व मौन भी रखा गया । उपमुख्यमंत्री मुकेश अनिहोत्री ने भी छात्र की मौत पर खेद प्रकट किया स्वजन को हर सम्भव सहायता का आश्वासन भी दिया ।छात्र की मौत पर राकेश शर्मा पूर्व मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार , ब्लॉक कोंग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर , वेद पराशर महासचिव ब्लॉक कोंग्रेस कमेटी गगरेट , अश्वनी ठाकुर पूर्व जिला परिषद सदस्य , राजेश ठाकुर लोकसभा हमीरपुर सोशल मीडिया अध्यक्ष , अमन ठाकुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष , ऋषव कहोल व अन्य क्षेत्र के लोगों ने दुख प्रकट किया है ।
BREAKING NEWS
“नचना में माँ दे दरबार” ने मचाया धमाल – भजन बना रिकॉर्ड तोड़ वायरल 🌸गगरेट का होनहार अनमोल ठाकुर चुने गए आईटीबीपी में सब इंस्पेक्टर 🇮🇳“अनु देओली आला” – संगीत, संस्कृति और संघर्ष की आवाज़एडवांस वॉल्व्स परिवार ने खोया एक मजबूत स्तंभ — श्री बेनी माधव जी का आकस्मिक निधनहिमाचल के दीपक सोनी ने ‘किस्मत का अड्डा’ के गायक प्रतियोगिता में जीता पहला पुरस्कारपंजोआ अंब के दीपक सोनी ‘क़िस्मत का अड्डा दिल्ली के मंच पर फाइनल के लिए तयार.अविनाश विद्रोही को नशे के खिलाफ रिपोर्टिंग के लिए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से पुरस्कार मिला!दिल्ली ओपन माइक किस्मत का अड्डा सिंगिंग प्रतियोगिता में दीपक सोनी ने जीता तीसरा स्थान!बार्ड – एक ए (AI)आई जो हिंदी समझता और बोलता है!हाथ से मैला उठाने की कुप्रथा से मुक्त जिला’ घोषित होने की दहलीज पर ऊना आधिकारिक घोषणा से पूर्व डीसी ने जिले की सभी पंचायतों और शहरी निकायों से मांगी फाइनल रिपोर्ट