नशा मुक्त होना अभियान के अंतर्गत गवर्नमेंट पॉलिटेक्निकल कॉलेज अंबोटा में मेंटर टीचर की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक एसडीएम गगरेट शशि पाल शर्मा की अध्यक्षता में की गई। बैठक में मेंटर टीचर से पिछले 4 महिनों में स्कूल स्तर पर कौन-कौन सी गतिविधियों का आयोजन किया गया तथा उन गतिविधियों के क्या नतीजे सामने आया उस बारे में चर्चा की गई। इस रिव्यू मीटिंग में मेंटर टीचर्स को बताया गया कि वह आने वाले समय में कौन-कौन सी गतिविधियां अपने स्कूल स्तर पर कर सकते हैं। इस बैठक में सभी मेंटर टीचर्स ने अपने-अपने अनुभव सांझा किए । कुछ अध्यापकों ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि हमारे स्कूल के जो बच्चे बाहरी खाना जैसे जंक फूड खाते थे वह इन गतिविधियों में शामिल होने के बाद जंक फूड को छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसमें कुछ अध्यापकों ने बताया कि हमें बच्चों के साथ बहुत ही प्यार से काम करने की आवश्यकता है। अगर हम बच्चों की मानसिक संवेदनाओं को समझने की कोशिश करेंगे तो हम नशा मुक्त ऊना अभियान का जो रिजल्ट देखना चाहते हैं उस पर हम अच्छे से कार्य कर सकेंगे। एसडीम शशि पाल शर्मा ने अध्यापकों से बात करते हुए कहा कि हमें स्कूली स्तर पर जो भी गतिविधियां करनी है उन गतिविधियों में सभी बच्चों को साथ में लेकर चलने की आवश्यकता है। हमें हर नई गतिविधि में सभी बच्चों को शामिल करने की आवश्यकता है। शशि पाल शर्मा ने कहा कि स्कूली स्तर पर जो मैगजीन निकाली जाती है हम उस मैगजीन में अपनी अच्छी-अच्छी एक्टिविटीज को शामिल कर सकते हैं तथा मैगजीन का फ्रंट पेज नशा मुक्त अभियान के साथ डिजाइन कर सकते हैं। उन्होंने कहा की हमें समाज में सभी अच्छी बुरी गतिविधियों पर ध्यान देने की जरूरत है ।
कैप्शन :- बहुतकनीकी संस्थान अंबोटा में आयोजित बैठक में एसडीएम शशिपाल शर्मा , कॉलेज स्टाफ व ब्लॉक कोर्डिनेटर श्रुति शर्मा
BREAKING NEWS
“नचना में माँ दे दरबार” ने मचाया धमाल – भजन बना रिकॉर्ड तोड़ वायरल 🌸गगरेट का होनहार अनमोल ठाकुर चुने गए आईटीबीपी में सब इंस्पेक्टर 🇮🇳“अनु देओली आला” – संगीत, संस्कृति और संघर्ष की आवाज़एडवांस वॉल्व्स परिवार ने खोया एक मजबूत स्तंभ — श्री बेनी माधव जी का आकस्मिक निधनहिमाचल के दीपक सोनी ने ‘किस्मत का अड्डा’ के गायक प्रतियोगिता में जीता पहला पुरस्कारपंजोआ अंब के दीपक सोनी ‘क़िस्मत का अड्डा दिल्ली के मंच पर फाइनल के लिए तयार.अविनाश विद्रोही को नशे के खिलाफ रिपोर्टिंग के लिए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से पुरस्कार मिला!दिल्ली ओपन माइक किस्मत का अड्डा सिंगिंग प्रतियोगिता में दीपक सोनी ने जीता तीसरा स्थान!बार्ड – एक ए (AI)आई जो हिंदी समझता और बोलता है!हाथ से मैला उठाने की कुप्रथा से मुक्त जिला’ घोषित होने की दहलीज पर ऊना आधिकारिक घोषणा से पूर्व डीसी ने जिले की सभी पंचायतों और शहरी निकायों से मांगी फाइनल रिपोर्ट
