#election #bjp #gagret #chaitnay #rajeshthakur #congres
गगरेट भाजपा में इस्तीफों की लगी झड़ी
चैतन्य शर्मा को टिकट मिलने पर जताई नाराजगी
गगरेट मंडल महासचिव सहित अन्य क़ई इस्तीफे
चैतन्य शर्मा का हर जगह करेंगे विरोध
गगरेट :- कांग्रेस के बागी विधायकों के बाद भाजपा द्वारा उन्हें टिकट देने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी देखी जा रही है और उन्हें मनाने के लिए भी प्रदेश भाजपा अपनी तरफ से पूरी कोशिश में जुटी हुई है । इसी कड़ी में नैना देवी विधायक रणधीर शर्मा ने और जिला अध्यक्ष बलबीर चौधरी गाँव दियोली मे एक बैठक की जिसमें पूर्व विधायक राजेश ठाकुर और उनके समर्थकों को समझाने का प्रयास किया गया हालांकि राजेश ठाकुर ने कोई भी प्रतिक्रिया नही दी लेकिन उनके समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा और एक एक करके इस्तीफे देने शुरू कर दिए । गगरेट मंडल महासचिव जोनी राजपूत ने भी अपने गुस्से का इजहार इंटरनेट मीडिया पर करते हुए अपना इस्तीफा दे दिया इसके बाद युवा मोर्चा उपाध्यक्ष उपनिष राजपूत , ज़िला सचिव प्रिंस ,महासचिव युवा मंडल अंकुश गुज्जर , एससी मोर्चा अध्यक्ष मनजीत मीतू , ओबीसी अध्यक्ष हरजीत बैंस , आईटी ज़िला सह संयोजक अमन सँख्यान , संजय ठाकुर व संजय रोमी सह संयोजक लोकसभा गगरेट के इलावा क़ई बूथ प्रधान , पन्ना प्रमुख व महिला मोर्चा के पदाधिकारियों के इस्तीफे की भी सूचना है । राजेश ठाकुर के कट्टर समर्थक सतीश कुमार गोगी ने अपने परिवार सहित भाजपा की प्राथमिक सदस्यता एवं सभी पदों से इस्तीफे की घोषणा कर दी और कहा कि हमने इतने महीने इस बन्दे के हाथों परेशानी झेली है ,झूठे मुकदमे बनाए गए अब हम इसका समर्थन कैसे कर सकते है इसलिए भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा देते है । युवा मोर्चा मीडिया सह प्रभारी प्रिंस जसवाल ने भी इस्तीफा देते हए कहा कि कॉंग्रेस के भृष्टाचार और कमीशन खोरों के खिलाफ हमारी जंग जारी रहेगी ,हमारी पार्टी अब ऐसे लोगों के साथ खड़ी हो गई है तो अब इस पार्टी व पद पर रहना गलत है । युवा मोर्चा के सचिव पद से अंकुश ने भी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया । ठाकुर जगदीप कुटलैहडी ने भी सोशल मीडिया का सह संयोजक पद से अपना त्याग पत्र दे दिया है । क्रोस वोटिंग प्रकरण के।बाद से गगरेट में चैतन्य शर्मा अभी तक आया नही है और आने से पहले ही बगावत के सुर शुरू हो गए है । हालांकि दावा किया जा रहा है कि इस विरोध को शान्त कर लिया जाएगा ।
भाजपा जिला अध्यक्ष बलबीर चौधरी ने इन इस्तीफों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है इनसे बात की जाएगी और पार्टी के बफादार कार्यकर्ताओ का पूरा मान सम्मान किया जाएगा और पार्टी में वापिस लाया जाएगा ।