—
अंतर महाविद्यालय भारतोलन प्रतियोगिता में ढलियारा कालेज बना ओवरऑल चेम्पियन
राजकीय उतकृष्ट महाविद्यालय दौलतपुर चौक में अंतर महाविद्यालय भारतोलन प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ जिसमें उच्च शिक्षा निदेशक डा अमरजीत शर्मा बतौर मुख्यातिथि रहे। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य ड़ा युद्धवीर पटियाल ने मुख्यथिति को स्मृति चिन्ह दे कर समानित किया। इस टूर्नामेंट में राजकीय महाविद्यालय ढलियारा ने लड़के एवम लड़कियों वर्ग में ओवरऑल ट्राफी हासिल की जिसमे प्रो सुशील भारद्वाज का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर शिक्षा निदेशक ने अपने सम्बोधन में कहा कहा कि यह हम सभी का सौभाग्य है कि देवभूमि में इस तरह के भव्य खेल कार्यक्रमो काआयोजन किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि देवभूमि शीघ्र ही खेलभूमि भी कहलाएगी।क्योकि प्रदेश की खेल टीमे हर खेल में अपना परचम लहरा रही है उन्होंने कहा कि सभी छात्रों को ऐसी प्रतियोगिताओं में निरन्तर भाग लेते रहना चाहिए ताकि छात्रों का शारीरिक एवं मानसिक विकास हो क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास होता है उन्होंने कहा कि कालेजो में करियर प्लेसमेंट सेल विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करें ताकि छात्रों को उनके करियर के लिए रोशनी मिल सके। उन्होंने कहा कि कॉलेज में खेलों के लिए जो भी सम्भव चीजों की आवश्यकता है वो मुहैया करवाई जाएगी ताकि युवा नशे से दूर रहें औए खेलों को चुने। उन्होने कालेज के भवन के लिए भी विभाग की तरफ से हर सहायता देने का आश्वासन दिया और लोक निर्माण विभाग से इसका एस्टिमेट बनाने की भी बात कही। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा की लो जगाने हेतु राजीव गांधी डे वोर्डिंग स्कूलो की स्थापना करने जा रही जिस गगरेट विधानसभा के संघनेई में भी भूमि फाइनल कर जल्द इस का काम शुरु किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम शुरू करने जा रही है ताकि शिक्षा का स्तर बढ़िया हो सके उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश सरकार 28 हजार करोगे की लागत से पी एम श्री योजना शुरू करने जा रही है इस के इलावा कॉलेजो में वर्तुचल क्लासिज के इलावा स्कूलों में शिक्षको की कमी को पूरा करने के लिए 555 टीचर व 700 स्कूल लेक्चरर के पदों को भरने की तैयारी की जा रही है । इस टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर लड़को एवम लड़कियों में ढलियारा ओवरऑल विनर की ट्राफी हासिल की तो लड़कों में धर्मशाला कालेज ने द्वितीय तो इंदौरा कालेज ने तृतीय स्थान हासिल किया तो वहीं लड़कियो में एमएलएसएम सुंदरनगर ने द्वितीय स्थान और नादौन कालेज ने तृतीय स्थान हासिल किया। उल्लेखनीय है कि इसके विभिन्न वर्गों में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी अंतर विश्विद्यालय में अपनी प्रतिस्पर्धा का लोहा मनवाएँगे। पी टी ए के प्रधान सुमेश राणा पी टी ए के मुख्य सलाहकार अजय ठाकुर कमेटी के सभी सदस्य डॉ लीना शर्मा डॉ रमन चौधरी ,डॉ सतेंद्र शर्मा डॉक्टर मनोज कोहल ,डॉक्टर अनुराधा, प्रोफेसर गौरव राणा, डॉ निधि शर्मा, डॉ प्रियंका ,प्रोफेसर अर्श राणा,संजय पुर्जा, सभी कॉलेज से आए हुए प्रिंसिपल व अतिथिगण सहित कॉलेज का सारा स्टाफ उपस्थित रहा विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
******
तीसरे दिन हए मुकाबलों में पुरुष – वर्ग 67 किग्रा. में याद-राम महाविद्यालय धर्मशाला प्रथम, हर्ष मरोरिया रा. महा. नगरोटा बगवां द्वितीय एवं अनुज चौधरी रा. महा- धर्मशाला तृतीय स्थान पर रहे। 73 कि. गा-में अभिनव गुलेरिया रा.महां. धर्मशाला, अनिरुद्ध शर्मा रा. महा- ढलियारा, आर्यन रा.-महा. धर्मशाला क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे। 81 कि. ग्रा. में जतिन रा.महा. ऊना, आकाश रा. मद्रा- नगरोटा, आफताब रा-महा. अम्ब, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। 89 किग्रा में वरुण रा. महा. धर्मशाला, मयंक रा.महा ढलियारा, जतिन रा. महा- इन्दौरा। प्रथम द्वितीय तृतीय रहे ।96 कि.ग्रा. में कर्ण रा.महा. इन्दौरा प्रथम, रमनदीप रा. महा. ढलियारा द्वितीय एवं अक्षय रा.महा. धर्मशाला तृतीय रहे। 102 कि. ग्रा. में ऋषभ रा. महा .इन्दौरा, जतिन रा.महा. अम्ब, ईशान रा. महा .ढलियारा क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहें
109 कि.ग्रा. में दीपांशु रा. महा इन्दौरा, हर्ष रा.महा. ढलियारा द्वितीय रहे। 109+ में भरतभूषण रा.महा. इन्दौरा, नितिन रा. महा ढलियारा द्वितीय, आर्यन रा.महा. ढलियारा तृतीय स्थान पर रहे। महिला- वर्ग में 71 कि.ग्रा. में कृतिका, रा. महा ढलियारा, कृषका पी. जी. सेंटर शिमला, भावना, सुन्दरनगर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। इस मौके पर कॉलेज का सारा स्टाफ उपस्थित रहा ।