ईसपुर में गेंहू की बुआई को लेकर पिता व पुत्र के बीच जमकर चले लात घूंसे
-घटना में चार घायल, क्रास मामला दर्ज
जिला के पंडोगा पुलिस चौकी के तहत पड़ते ईसपुर गांव में जमीनी पर गेंहू की बुआई को लेकर पिता व पुत्र के बीच विवाद हो गया। जिसमें पिता व पुत्र में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट की घटना में एक महिला समेत चार लोग घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए हरोली के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट में घायल दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट करने की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर क्रास केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ईसपुर गांव के उजागर सिंह ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी भूमि पर इसके बड़े बेटे अमृत सैनी ने कब्जा किया हुआ है और वह जमीन पर जबरदस्ती बुआई करता है। अमृत सैनी रविवार को उनकी जमीन पर गेहूं की बुआई करने के लिए ट्रैक्टर ले आया। जिसे रोकने के लिए स्कूटी से वहां गया तो अमृत सैनी और छोटा (शिमला) की महिला पन्ना ठाकुर ने इसका रास्ता रोककर मारपीट करना शुरू कर दिया। जब इसका पोता अक्षय वहां उसे छुड़ाने आया तो आरोपितों ने उसे भी लोहे की रॉड से पीटना शुरू कर दिया। इस मारपीट की घटना में दोनो को चोटें आई हैं। वहीं अमृत सैनी ने भी अपने पिता उजागर सिंह व भतीजे अक्षय के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में अमृत सैणी ने बताया कि वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भदसाली में लेक्चरर है और रविवार को स्कूल से छुट्टी होने के कारण वह इसके घर की देखभाल करने वाली महिला पन्ना ठाकुर के साथ जमीन पर गेहूं की बुआई कर रहा था तो इसके पिता उजागर सिंह व भतीजा अक्षय कुमार आ गए और इसे जमीन की बुआई करने से रोकने लगे और गाली गलोच किया। इसके बाद जब वह वहां से जाने लगा तो भतीजे अक्षय कुमार ने उसका रास्ता रोककर मारपीट शुरू कर दी। जब घर की देखभाल करने वाली महिला पन्ना ठाकुर ने इसे बचाने का प्रयास किया तो उजागर सिंह ने उसके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे महिला लहूलूहान हो गई। स्थानीय लोगों ने मारपीट में घायलों को सिविल अस्पताल हरोली में भर्ती कराया। पुलिस ने पिता व पुत्र की शिकायतों के आधार पर क्रास केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रास मामला दर्ज किया गया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
——————–