राज्य कर व आबकारी विभाग द्वारा 55वें स्थापना दिवस के अवसर पर गतदिवस लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द में अप्रत्यक्ष करों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में जिला के नौ महाविद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विनोद सिंह डोगरा ने बताया कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द से कृतिका व मुस्कान, द्वितीय स्थान राजकीय महाविद्यालय अंब रूपाली व प्रेरणा व तृतीय स्थान राजकीय महाविद्यालय भटोली की सानिया व प्रयोक्ता ने हासिल किया। उन्होंने बताया कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 5 हज़ार, 4 हज़ार व 3 हज़ार रूपये का नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम को उत्तरी क्षेत्र स्तर पर 2 दिसम्बर को होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।