जिस गाँव मे नही था मोबाइल सिग्नल अब वहां पर पहुंचा ब्रॉडबैंड
गगरेट :- हिमाचल पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्र में करीब करीब हर जगह मोबाइल सिग्नल की दिक्कत काफी लंबे समय से है लेकिन बदलती तकनीक से अब इन गाँवो के लोग फाइबर ब्रॉडबैंड का आनंद उठा रहे है । क्षेत्र गगरेट के पंजाब सीमा से सटे गाँव पाँवडा में अब ब्रॉडबैंड की सुविधा भी मिलनी शुरू हो गई । गगरेट में वर्ष 2022 में बीएसएनएल ने ब्रॉडबैंड सुविधा निजी हाथों में सौंपते हुए समीर कम्युनिकेशन को अधिकृत विक्रेता के रूप में चुना और ब्रॉडबैंड के विस्तारीकरण का कार्य शुरू किया । समीर कमन्यूकेशन ने गगरेट के कुठेड़ा जसवालां से इस सेवा को शुरू करके ग्रामीण क्षेत्रो में अपना नेटवर्क फैलाया और कई गांवों में इस सुविधा को शुरू किया । मुख्य सड़क मार्ग के ग्रामीण क्षेत्र तो इस सुविधा का लाभ उठा रहे यह लेकिन अब मुख्य बाजार और सड़क से दूर पंजाब के साथ सटे हुए गाँव अब भी इस सुविधा से महरूम थे लेकिन समीर कमनिकेशन ने बुधवार को वहां पर भी अपना पहला कनेक्शन लगाकर इस सुविधा की शुरुआत कर दी है । बीएसएनएल द्वारा ग्राहकों की सुविधा और ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कई लुभावने प्लान जारी किए है जिसमे कम पैसे में अनलिमिटेड प्लान शामिल है । समीर कम्युनिकेशन के मालिक समीर जसवाल ने बताया कि गाँवो से लोग लम्बे समय से मांग कर रहे थे लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में फाइबर ज्यादा डालनी पड़ती है और कनेक्शन कम मिलते है बावजूद इसके हमने प्रयास किया है कि ब्रॉडबैंड की सुविधा हर उस तक पहुंचाएंगे जो भी इस सेवा को लेने का इच्छुक हो ।