नशा कोरोना से भी बड़ी माहमारी इस से बचे- चैतन्य शर्मा
गगरेट 16 दिसम्बर :- शिक्षा खंड गगरेट के अंतर्गत सलोह बेरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक पारितोषिक विरतण समारोह में गगरेट विधायक चैतन्य शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । इस अवसर पर स्कूल के मेधावी छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । स्कूल प्रबंधन ने विधायक चैतन्य शर्मा से स्कूल के लिए स्टाफ की कमी और कमरों के लिए फंड की मांग रखी जिसमे विधायक चैतन्य शर्मा ने एक माह के अंदर पूरा करने का वायदा किया । विधायक चैतन्य शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस समय हम नशे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहे है जिसका प्रमाण अभी हाल ही में गगरेट से पकड़ा गया बड़ा तस्कर है और उसके खिलाफ हमारा अभियान लगातार जारी है उसकी भूमि और अन्य सम्पत्तियां जब्त हो गई है । इस तस्कर का ऐसा हश्र करेंगे कि भविष्य में कोई गगरेट में तस्करी के विषय मे सोचेगा भी नही । नशा कोरोना से भी भयानक बीमारी है जो हमारे समाज को धीरे धीरे निगल रहा है इसलिए मैं सबसे यही कहता हूँ कि सबसे बड़ी लड़ाई हम सब को नशे से लड़नी है । विधायक चैतन्य शर्मा ने कहा कि करीब करीब हर स्कूल में स्टाफ की कमी और भवन जैसी कई खामियां है इसलिए हम कोशिश कर रहे है कि पांच पंचायतो को मिलाकर एक स्कूल को मॉडल स्कूल बनाएंगे । सलोह बेरी के लिए ये कंडीशन अप्लाई होती है इसलिए जल्द ही इस विद्यालय को हम मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करेंगे जिस से इस स्कूल की सभी खामियां पूरी हो जाएगी । इस अबसर पर स्कूल प्रबंधन के साथ साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र कंवर , युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमन ठाकुर , वरिष्ठ कांग्रेस नेता अश्वनी ठाकुर व बीडीसी सदस्य विक्रांत कंवर मौजूद रहे ।