रोजाना भोजन में पौष्टिक आहार जरूर शामिल करें – श्रुति शर्मा
गगरेट 17 जनवरी :- मुक्त ऊना अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामनगर में स्कूल इंटरवेंशन के अंतर्गत एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। स्कूल इंटरवेंशन के तहत स्कूल में नशा मुक्त ऊना अभियान के अंतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा की गई तथा छठी सातवीं आठवीं के बच्चों के साथ सेफ टच और अनसेफ टच और ईट हेल्दी लिविंग हेल्दीऔर गुड एंड बैड हैबिट्स के बारे में नशा मुक्त ऊना की तरफ से आई ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्रुति शर्मा ने विस्तार से संवाद किया। उन्होंने बच्चों को सेफ और अनसेफ टच के बारे में विस्तार से समझाया तथा बच्चों को बताया कि वह अपने आप को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं। इसी के तहत उन्होंने बच्चों को ईट हेल्दी एंड लिविंग हेल्दी के बारे में भी विस्तार से समझाया। इस पूरे शिवर में बच्चों ने श्रुति शर्मा के साथ अपने-अपने विचार सांझा किये उन्होंने बताया की वह अपनी डेली डाइट में क्या-क्या खाते हैं तथा उन्हें क्या-क्या खाना चाहिए। तथा इसी के तहत बच्चों ने बताया की अगर उनके साथ कोई दुर्व्यवहार करता है तो वह इस बात को छिपाने की बजाय स्कूल में प्रधानाचार्य या घर में माता-पिता के साथ अवश्य सांझा करेंगे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामनगर की मेंटर टीचर रमा कुमारी ने बताया कि वह निरंतर इस अभियान में अपनी पुरी निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होने बताया कि हम पिछले तीन महिने से बच्चों के साथ इस पर कार्य कर रहे हैं हमने इसके अन्तर्गत बैलेंस डाइट , इमोशंस, पेयर प्रेशर के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।उन्होंने बताया कि इस अभियान में स्कूल के अन्य अध्यापक भी उनका पूरा सहयोग देते हैं। स्कूल के प्रीसिपल श्री संजीव शर्मा ने जिला प्रशासन की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा की हमारी युवा पीढ़ी के लिए ऐसे जागरूकता शिवरों की बहुत आवश्यकता है।