विजय दिवस प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व दिवस :- देवी लाल
गगरेट । आज गगरेट मे विजय दिवस के उपलक्ष में नेहरू युवा मंडल गगरेट के प्रधान देवी लाल कहा की आजादी से पूर्व हजारों लोगो ने अपनी जान कुर्बान कर देश को आजाद करवाया
लेकिन आजादी के बाद आजादी को अक्षुण बनाये रखने के लिए उन वीर सपूतो का योगदान के प्रति देश नशमस्तक है आज के दिन सोलह दिसम्बर को ही 1971 मे पाकिस्तान की सेना भारतीय सेना के सामने घुटने टेकते हुए सरेंडर किया था ज़ब से विजय दिवस के रूप मे इस दिवस को मनाया जा रहा है यह विजय दिवस प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व दिवस है । देवीलाल ने कहा कि इस विजय दिवस का सारा श्रेय उस समय की प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी जाता है जिन्होने पाकिस्तान और अमेरिका की धमकियों के बावजूद बांग्लादेश को अलग देश का दर्जा दिया और 90000 पाकिस्तान के सैनिकों को बंदी बनाया और साथ में अपनी शर्तों पर पाकिस्तान और विश्व के भारत विरोधी देश को इन शर्तों को मानने को मजबूर किया और विश्व में स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी ने अपनी अपनी और देश के सैनिकों की एक ऐसी शाप छोड़कर गई है जिसे कोई चाह कर भी नहीं मिटा सकता है