राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनारी में शुक्रवार को रेगुलर एक्टिविटी का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेवियों ने श्रमदान करते हुए स्कूल की क्यारियों एवम खेल के मैदान से अवांछित घास एवम झाड़ियों को हटाकर चकाचक किया।एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर अरुणा राणा के मार्गदर्शन एवम सतीश के.कालिया की अगुवाई में स्वयंसेवियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और श्रमदान करते हुए स्कूल परिसर को चमकाया।इससे पहले स्कूल प्रधानाचार्य ललित मोहन ने स्वयंसेवियों से आह्वान किया कि श्रमदान के साथ साथ समाज मे व्याप्त बुराइयों के खात्मे हेतु आमजनमानस को जागरूक करें।उधर एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर सतीश के.कालिया ने स्वयंसेवियों को स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी एवम राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत अनुशासन व कर्त्तव्य पालन करते हुए राष्ट्र के प्रति सेवा निष्ठा व रक्षा की भावना को जागृत करने का आह्वान किया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य डॉ गुरदीप छोटू, अधीक्षक पवन शर्मा,प्राध्यापक रजनीश, बलबिंद्र सिंह,संदीप पुष्करणा, अनिल ठाकुर उपस्थित रहे।
केप्शन
जीएसएसएस घनारी में एनएसएस की रेगुलर एक्टिविटी में हिस्सा लेते स्वयंसेवी