गगरेट के *चैतन्य* पर *सुख* का आशीर्वाद
ज़िला ऊना के एक दिवसीय दौरे के दौरान अगर सबसे ज्यादा लाभ हुआ है तो वो है गगरेट विधानसभा । मुख्यमंत्री ने ज़िला ऊना में 17 अलग अलग योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया । जिसमें करीब 288 करोड़ रुपए के खर्च का आकलन है। लेकिन इन सब में गगरेट विधानसभा को सबसे ज्यादा लाभ हुआ है । गगरेट के लिए अकेले जलशक्ति विभाग की 6 स्कीमों के लिए 38 लाख के करीब शिलान्यास किए । जलशक्ति विभाग की दौलतपुर शहर के लिए पेयजल योजना ,पेयजल योजना बढोह , बबेहड़ की पेयजल योजना , नंगल जरियाला में पेयजल योजना ,20 नलकूप अलग अलग गाँव मे बनेंगे , अमलेहड़ ,भंजाल ,कलोह ,मवा कहोला में सिंचाई योजनाओं में सुधार होने जा रहा है । वहीं ज़िला ऊना का एकमात्र डे बोर्डिंग स्कूल भी विधानसभा गगरेट में बनने जा रहा है । जबकि ये हिमाचल की सभी विधानसभा क्षेत्रों में बनाने का वायदा कांग्रेस ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र में किया हुआ है । लम्बे समय से किराए के भवन में चल रहे तहसील भवन को भी अब अपना भवन मिल गया है और उसका भी लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा इस कार्यक्रम में कर दिया गया । गगरेट औधोगिक क्षेत्र में सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया गया । रायपुर से मुल्ला द पिंड के लिए सड़क निर्माण , मवा सिंधिया खड्ड पर पुल का।लोकार्पण जैसे कार्य विधानसभा गगरेट में हुए और उनका लोकार्पण व शिलान्यास किया गया अकेले गगरेट में 12 विकास की योजनाओं में 9 शिलान्यास और 3 उद्घाटन हुए जिसमे । मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु ने भी 55 करोड़ के शिलान्यास व 54 करोड़ के करीब योजनाओं के उद्घाटन हुए । मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु ने अपने सम्बोधन में भी सबसे पहले चैतन्य शर्मा का नाम लिया और उन्हें प्रदेश का सबसे युवा व सूझवान विधायक करार किया ।
बॉक्स
मैं विधानसभा में सबसे छोटा और मुख्यमंत्री का लाडला हूँ इसलिए मेरी विधानसभा पर मुख्यमंत्री का आशीर्वाद हमेशा रहता है अभी तो शुरुआत है आने वाले दिनों में कई करोड़ रुपए की योजनाएं गगरेट के लिए आ रही है ।
चैतन्य शर्मा ,विधायक गगरेट