मेधावी छात्रों को श्रीनिवास रामानुजन छात्र डिजिटल योजना के तहत बांटे टैब
14 दिसम्बर :- मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई श्रीनिवास रामानुजन छात्र डिजिटल योजना के तहत विधानसभा गगरेट में 158 टैब अलग अलग स्कूलों के छात्रों को विधायक चैतन्य शर्मा द्वारा वितरित किए गए । इस योजना के अंर्तगत मेरिट में स्थान हांसिल करने वाले 22 सरकारी स्कूल व 5 निजी स्कूलों के बच्चे चयनित हुए थे जिसमें सरकारी स्कूल के 94 बच्चों को व निजी स्कूलों के 64 विद्यार्थियों को ये टैब मिले । इस योजना के अंतर्गत कक्षा दस व दस जमा दो के कला निकाय, साइंस व कॉमर्स के छात्र चयनित किए गए । छात्रों को टैब गगरेट विधायक चैतन्य शर्मा द्वारा वितरित किए गए । चैतन्य शर्मा ने मेधावी छात्रों को सम्बोधित करते हुए छात्र जीवन मे बच्चे अपने आप को कूल साबित करना चाहते है लेकिन कूल बच्चे उस समय लगते है जब उन्हें इस तरह से स्टेजो पर सम्मान मिलता है और उनके माता पिता के साथ साथ उनके गुरुओं का भी नाम होता है । मेरा चुनावी नारा भी शिक्षा ,स्वास्थ्य और रोजगार है और मुझे खुशी होती है जब शिक्षा के क्षेत्र में कुछ अच्छा होता है । मेरे लिए हर्ष का विषय है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में 158 बच्चे मेधावी है और मेरिट में स्थान हांसिल करने में कामयाब रहे है ।