पंचायतें पांच दिन में दे विकास कार्यो की रिपोर्ट – चैतन्य शर्मा
खंड विकास कार्यालय में विधायक ने की विकास कार्यो की समीक्षा
गगरेट 15 जनवरी :- पंचायतों में चल रहे सभी विकास कार्यो की समीक्षा के लिए खंड विकास कार्यालय गगरेट के क्लोह में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विधायक चैतन्य शर्मा ने पँचायत सचिवों , तकनीकी सहायकों व खंड विकास कार्यालय के अन्य अधिकारीयो के साथ विकास कार्यो की समीक्षा की । इस बैठक में विधायक चैतन्य शर्मा ने पंचायतों में पड़े लंबित कार्यो पर नाराजगी जताई और सम्बंधित पंचायतों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि पांच दिन में रुके हुए कार्यो की रिपोर्ट बनाकर दे कि कार्य क्यों रुके हुए है । विधायक ने हैरानी जताई कि कुछ पंचायतों द्वारा विधायक निधि के पैसे भी नही खर्च किए
विधायक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी कारण से विकास कार्य रुकने नही चाहिए यदि विकास कार्य किसी कारण से रुक रहे है या पँचायत प्रधान राजनीतिक कारणों से रोक रहे है तो इस विषय मे उन्हें अवगत करवाया जाए । विधायक चैतन्य शर्मा ने कहा कि कुछ पँचायत प्रधान हो सकता है किसी भी विचारधारा के हो सकते है लेकिन विकास कार्य सिर्फ इसलिए नही रुकने चाहिए कि उनकी विचारधारा अलग है प्रधान इस बात को गम्भीरता से ले । विधायक चैतन्य शर्मा ने कहा कि हर माह पंचायतों द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा की जाएगी ताकि किसी भी तरह की कोई रुकावट विकास कार्यो में न आए ।