– लठियाणी पंचायत के जलग्रां गांव की बेटी सपना ने कड़ी मेहनत कर प्राप्त किया लक्ष्य
– सपना और उसके परिजनों को मिल रहीं हैं लगातार बधाईयां
लठियाणी। जिला ऊना के उपमंडल बंगाणा के अंतर्गत लठियाणी पंचायत के गांव जलग्रां की बेटी सपना शर्मा का इंडिगो एयरलाइंस का केबिन क्रू विभाग में चयन हुआ है। बेटी के चयन से घर और गांव में खुशी का माहौल है। सपना शर्मा के पिता भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, वहीं उनकी माता सीमा शर्मा गृहणी हैं। लठियाणी पंचायत के प्रधान जोगिंद्र सिंह, उपप्रधान निर्मल सिंह, जिला परिषद सदस्य सत्या देवी, बीडीसी सदस्य जोगिंद्र देव आर्य, कुटलैहड़ वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार सुशील ठाकुर, विनोद पुरी, राजेश पुरी, राम सिंह, सहित अन्य लोगों ने सपना शर्मा और उनके परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि इंडिगो एयरलाइंस का केबिन क्रू विभाग में चयन होना बड़ी उपलब्धि है। हमारे लिए गर्व की बात है कि सपना शर्मा ने लठियाणी पंचायत का नाम जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।
बताते चलें कि सपना शर्मा ने अपनी जमा दो तक की स्कूली शिक्षा डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लठियाणी से प्राप्त की है। उसके उपरांत सपना शर्मा ने वर्ष 22 जून 2021 से 22 जून 2022 तक नागपुर (महाराष्ट्र) के प्रतिष्ठित फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट होस्टेस से डिप्लोमा कोर्स प्रथम श्रेणी में प्राप्त किया। वहीं, इंडिगो एयरलाइंस की सिलेक्शन टीम ने फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का दौरा कर सपना शर्मा को इंडिगो एयरलाइंस के केबिन क्रू मेंबर परीक्षा देने का ऑफर दिया और सपना शर्मा ने अपनी कड़ी मेहनत कर प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास कर अपनी काबिलियत का परिचय दिया। वर्तमान में सपना शर्मा पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से ग्रेजुएशन कर रही है।
सपना शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्वर्गीय दादा हरिदेव शर्मा, दादी कैलाशो देवी, पिता लक्ष्मीकांत, माता सीमा शर्मा, चाचा अनिल शर्मा और चाची रजनी शर्मा और अपने शिक्षकों को दिया है।
BREAKING NEWS
हिमाचल के दीपक सोनी ने ‘किस्मत का अड्डा’ के गायक प्रतियोगिता में जीता पहला पुरस्कारपंजोआ अंब के दीपक सोनी ‘क़िस्मत का अड्डा दिल्ली के मंच पर फाइनल के लिए तयार.अविनाश विद्रोही को नशे के खिलाफ रिपोर्टिंग के लिए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से पुरस्कार मिला!दिल्ली ओपन माइक किस्मत का अड्डा सिंगिंग प्रतियोगिता में दीपक सोनी ने जीता तीसरा स्थान!बार्ड – एक ए (AI)आई जो हिंदी समझता और बोलता है!हाथ से मैला उठाने की कुप्रथा से मुक्त जिला’ घोषित होने की दहलीज पर ऊना आधिकारिक घोषणा से पूर्व डीसी ने जिले की सभी पंचायतों और शहरी निकायों से मांगी फाइनल रिपोर्टगगरेट-कुटलैहड़ उपचुनावों के लिए संबंधित एसडीएम कार्यालय में दाखिल किए जाएंगे नामांकनहिमाचल गौरवान्वित! टांडा मेडिकल कॉलेज में पहली सफल ट्रिपल वाल्व हार्ट सर्जरीलुधियाना: पड़ोसी महिला को ढाई साल की दिलरोज की हत्या के लिए मौत की सजा (Ludhiana: Neighboring Woman Gets Death Penalty for Murder of 2-Year-Old Dilroz)चिंतपूर्णी की महक चंदेल: Miss England 2024 के फाइनल में पहुंची!