मुख्यमंत्री ने नेशनल जूनियर बीच कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली तनु सिंह को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेशनल
जूनियर बीच कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर गोल्ड मेडल जीतने वाली नगर पंचायत दौलतपुर चौक तनु सिंह सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया एवम उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गौर रहे कि विधायक चैतन्य शर्मा की संस्तुति पर तनु सिंह को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने तनु सिंह ने आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार नियमानुसार उसकी हर मदद करेगी। साथ ही आह्वान किया कि भविष्य के लिए अपनी प्रेक्टिस जारी रखे।
गौर रहे कि तनु सिंह ने 09 से 11जनवरी 2024 तक गुजरात के दमन एन्ड दमन द्वीप पर हुई
नेशनल जूनियर बीच कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की तरफ से हिस्सा लिया था और फाइनल मैच में तमिलनाडु को शिकस्त देकर प्रदेश को चैंपियन बनाया। टीम के पूरे टूर्नामेंट अविजित रहने पर तनु सिंह सहित अन्य खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल से नवाजा गया।गौर रहे कि तनु सिंह की माता गृहणी है जबकि पिता चैन सिंह एक ट्रक ड्राइवर है। तनु सिंह ने बताया कि दस जमा की परीक्षा रामवापा कन्या चलेट से पास करने के पश्चात जीसी दौलतपुर चौक में बीएससी प्रथम वर्ष में दाखिला लिया था लेकिन पूरी तरह से प्रोत्साहन नही मिला, जिस पर आर्थिक स्थिति संतोषजनक न होने के वावजूद भी मजबूरन उसे जीसी ऊना में एडमिशन लिया, जहां अभी वह स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा है और रुद्रा स्पोर्ट्स अकेडमी ऊना में लगातार ट्रेनिंग ली। एकेडमी के कोच रिश्व सिंह की बदौलत उसका चयन नेशनल जूनियर बीच कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ और वह टीम को विजेता बनाने और गोल्ड मेडल हासिल करने में सफल हुई।