विकसित भारत संकल्प यात्रा का विकास खण्ड अम्ब का रूटचार्ट
ऊना, 29 नवम्बर – खण्ड विकास अधिकारी अम्ब ओमपाल डोगरा ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा तथा विकसित भारत जागरुकता अभियान उत्सव मनाने के लिए रूटचार्ट तैयार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि 30 नवम्बर को प्रातः 10 बजे ग्राम पंचायत घर सिद्ध चलेहड़ तथा दोपहर 2 बजे लोहारा अप्पर कार्यक्रम होगा। इस प्रकार एक दिसम्बर को ग्राम पंचायत घर डूहल बंगवाला में प्रातः 10 बजे तथा दोपहर 2 बजे डूहल बटवाला में कार्यक्रम होंगे। इसी प्रकार दो दिसम्बर को 10 बजे छपरोह व 2 बजे ज्वाल, 4 दिसम्बर को 10 बजे बदमाणा व 2 बजे नारी चिंतपुर्णी, 5 को 10 बजे धर्मशाल महंता खास और 2 बजे धर्मशाल महंता, 6 को 10 बजे बटेहड़ दो बजे खरोह, 7 को 10 बजे गिंडपुर मलौण व 2 बजे घंगरेट, 8 को लोहारा लोअर 10 बजे व 2 बजे सारडा, 11 को 10 बजे भगड़ा व 2 बजे सपौरी, 12 को 10 बजे राजपुर जसवां व दो बजे अम्ब टीला, 13 को 10 बजे चौआर व 2 बजे प्रंब, 14 को 10 बजे मंधोली व 2 बजे कठेड़ा खैरला, 15 दिसम्बर को 10 बजे नैहरी नौरंगा व दो बजे ज्वार, 16 को 10 बजे मैड़ी खास व दो बजे पोलियां पुरोहितां, 18 को 10 बजे रिपोह मिसरां व दो बजे त्याई, 19 को 10 बजे जबेहड़ व 2 बजे सूरी, 20 को 10 बजे बेहड़ जसवां व दो बजे लडोली, 21 को 10 बजे ठठल व दो बजे कटौहड़ खुर्द, 22 को 10 बजे कटौहड़ कलां व दो बजे कुठियाड़ी, 23 को 10 बजे नन्दपुर व दो बजे धधड़ी, 26 को 10 बजे टकारला व दो बजे चुरूड़ू, 27 को 10 बजे हम्बोली व दो बजे दियाड़ा, 28 को 10 बजे भैरा व दो बजे स्तोथर, 29 को 10 बजे धुसाड़ा व दोपहर को करलूही, 30 को 10 बजे अंदोरा लोअर व 2 बजे अंदौरा अप्पर, 31 को प्रातः 10 बजे शिवपुर तथा दोपहर 2 बजे मुबारिकपुर में कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम जनवरी, 2024 दोपहर 2 बजे पंचायत घर घेवर बेहड़ में कार्यक्रम आयोजित होगा।
BREAKING NEWS
हिमाचल के दीपक सोनी ने ‘किस्मत का अड्डा’ के गायक प्रतियोगिता में जीता पहला पुरस्कारपंजोआ अंब के दीपक सोनी ‘क़िस्मत का अड्डा दिल्ली के मंच पर फाइनल के लिए तयार.अविनाश विद्रोही को नशे के खिलाफ रिपोर्टिंग के लिए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से पुरस्कार मिला!दिल्ली ओपन माइक किस्मत का अड्डा सिंगिंग प्रतियोगिता में दीपक सोनी ने जीता तीसरा स्थान!बार्ड – एक ए (AI)आई जो हिंदी समझता और बोलता है!हाथ से मैला उठाने की कुप्रथा से मुक्त जिला’ घोषित होने की दहलीज पर ऊना आधिकारिक घोषणा से पूर्व डीसी ने जिले की सभी पंचायतों और शहरी निकायों से मांगी फाइनल रिपोर्टगगरेट-कुटलैहड़ उपचुनावों के लिए संबंधित एसडीएम कार्यालय में दाखिल किए जाएंगे नामांकनहिमाचल गौरवान्वित! टांडा मेडिकल कॉलेज में पहली सफल ट्रिपल वाल्व हार्ट सर्जरीलुधियाना: पड़ोसी महिला को ढाई साल की दिलरोज की हत्या के लिए मौत की सजा (Ludhiana: Neighboring Woman Gets Death Penalty for Murder of 2-Year-Old Dilroz)चिंतपूर्णी की महक चंदेल: Miss England 2024 के फाइनल में पहुंची!