शिमला से दोस्त की बेटी में शामिल होने आए दो लोगों की हादसे में मौत
-पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों के किया हवाले
-घंडावल में सड़क किनारे बातचीत करते समय तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
UNA NO 1
जिला के घंडावल में रविवार रात हुए दर्दनाक हादसे का शिकार हुए दोनों युवकों के शवों का क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को हवाले कर दिया है। पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज करके अज्ञात वाहन की तालाश तेज कर दी है। जानकारी के अनुसार शिमला के एजी आफिस में कार्यरत घंडावल गांव के दिनेश कुमार की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होने उनके कार्यालय में कार्यरत संदीप कुमार पुत्र नरदेव सिंह निवासी ईसपुर और मनोहर लाल पुत्र हेत राज निवासी शिमला आए हुए थे। इस दौरान तीनों दोस्त दिनेश कुमार, संदीप कुमार व मनोहर लाल सड़क किनारे आपस में बातचीत कर रहे थे कि अंब की तरफ से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे में संदीप कुमार पुत्र नरदेव सिंह निवासी ईसपुर और मनोहर लाल निवासी शिमला गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने संदीप कुमार व मनोहर लाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रख दिया। वहीं पुलिस ने हादसे के संबंध में केस दर्ज करके अज्ञात वाहन की तालाश शुरू कर दी।
दोस्त की बेटी के विवाह में शामिल होने आए थे संदीप व मनोहर
दिनेश कुमार शिमला में एजी आफिस में कार्यरत हैं और दिनेश की बेटी की शादी 26 नवंबर को घंडावल गांव में थी। जिसमें शामिल होने दिनेश कुमार के शिमला एजी आफिस में कार्यरत संदीप कुमार व मनोहर लाल रविवार को घंडावल गांव में अपने दोस्त की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होने आए थे। घंडावल गांव में रविवार रात जहां एक तरफ विवाह को लेकर खुशी का माहौल था और शहनाइयां बज रही थी, वहीं दूसरी तरफ सड़क किनारे तीनों दोस्त दिनेश कुमार, संदीप कुमार व मनोहर लाल आपस में बातें कर रहे थे। इस दौरान अंब की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने संदीप कुमार व मनोहर लाल को अपनी चपेट में ले लिया। जबकि दिनेश कुमार ने भाग कर अपनी जान बचाई। हादसे में बुरी तरह से लहुलूहान हुए संदीप कुमार व मनोहर लाल को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने दोनो दोस्तों को मृत घोषित कर दिया। विवाह समारोह में दोनों दोस्तों के इस तरह से चले जाने पर दिनेश कुमार को यकीन ही नहीं हो रहा था कि कुछ समय पहले तीनों दोस्त आपस में हंसी खुशी बातें कर रहे थे। विवाह समारोह में जहां पहले खुशी का माहोल था, वहीं दो दोस्तों की मौत के बाद मातम पसर गया।
—————