संघनेई में डे बोर्डिंग स्कूल का जल्द होगा कार्य शुरू – चैतन्य शर्मा
गगरेट 18 जनवरी :- संघनेई व वणे दी हट्टी जीएसएसएस स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्यातिथि गगरेट विधायक चैतन्य शर्मा ने शिरकत की । सरस्वती मां की ज्योति प्रज्वलित करते हुए माता सरस्वती की वंदना से कार्यक्रमों की शुरुआत की गई । इस अवसर पर स्कूली छात्रों द्वारा अलग अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । पहाड़ी लोकनृत्य नाटी व पंजाबी भांगड़ा व गिद्दा को उपस्थित लोगों द्वारा खूब सराहा गया । स्कूलों द्वारा इस अवसर पर अपनी वार्षिक रिपोर्ट मुख्यातिथि के समक्ष प्रस्तुत की गई । विधायक चैतन्य शर्मा ने उपस्थित जनसमूह की सम्बोधित करते हुए कहा कि स्कूलों की गिनती बढाने की बजाए हम शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देना हमारी प्राथमिकता है । हम जल्द ही स्कूलों में वाई फाई सुविधा करेंगे और पांच पंचायतों में एक उत्कृष्ट विद्यायल बनाने के लिए प्रयासरत है । विधायक चैतन्य शर्मा ने कहा कि गाँव संघनेई को इस सरकार ने इतनी बड़ी सौगात दी है कि अब शिक्षा के क्षेत्र में इन्हें कुछ मांगने की जरूरत नही है क्योंकि संघनेई में डे बोर्डिंग स्कूल बन रहा है ये स्कूल हर सुविधा से सम्पन्न होगा और पूरे विधानसभा के बच्चे इस स्कूल में शिक्षा प्राप्त करेंगे जो कि एक बहुत बड़ी उपलब्धि है । विधायक चैतन्य शर्मा ने कहा कि इस समय हमारा ज़िला ऊना नशे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है और हम सबको इसके खिलाफ मिलकर लड़ना है ।
इनसेट
ज़ीनत महंत ने चैतन्य शर्मा को दिया आशीर्वाद
प्रसिद्ध समाजसेवी एवं महंत ज़ीनत ने विधायक चैतन्य शर्मा को आशीर्वाद दिया और उनके द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि चैतन्य शर्मा गगरेट के लोगों की दिलो की धड़कन बन चुके है और नशे के खिलाफ जो विधायक चैतन्य शर्मा द्वारा बड़े स्तर पर अभियान चलाया है वो बेहद सराहनीय है । महंत ज़ीनत ने संघनेई स्कूल को 11 हजार रुपए की नगद राशि भी स्कूल को दी ।