पिरथीपुर गाँव में अचानक लगी आग में पशुशाला में बंधी एक गाय एवम एक भैंस के झूलसने का मामला प्रकाश में आया है जिससे पीड़ित परिवार को लगभग 1,20,000 रूपये का नुकसान होने की जानकारी मिली है। पिरथीपुर गाँव के वार्ड नंबर 04 में शनिवार दोपहर बाद करीब 12:20 बजे स्वर्ण सिंह सपुत्र जगन्नाथ की पशुशाला में आग लग गई जिससे पशुशाला के अंदर बंधी एक गाय एवम एक भैंस झुलस गयीं जबकि इसमें रखा चारा और मक्की के गठठे जल कर राख हो गये।पशुशाला में उठती आग की लपटे देख घरवालों ने शोर मचाया, जिस पर स्वर्ण सिंह की बहू वंदना ने साहस जुटाकर खूंटे से बंधी गाय और भैंस की रसिया काटी और बाहर निकाला। लेकिन उक्त गाय और भैंस थोड़ी झुलस गयीं। उधर स्थानीय लोग शोर सुनते ही मौके पर पहुंच गये और आग बुझाना शुरू कर दिया, साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मनोहर जायसवाल की अगुवाई में मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अगर आग पर काबू न पाया जाता तो उक्त आग पीड़ित परिवार का कच्चा घर भी जला सकती थी। उधर सूचना मिलने पर पुलिस चौकी दौलतपुर चौक से हेड कांस्टेबल भागा राम,राजस्व विभाग से कानूनगो
श्रीराम एवम पटवारी गुरबचनसिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया, साथ ही राजस्व विभाग की तरफ से 1000/- रूपये की फ़ौरी सहायता पीड़ित परिवार को सौंपी। पशु चिकित्सा विभाग से डॉक्टर सोमराज और संदीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर आग से झूलसे मवेशियों की मरहम पट्टी की।
***ग्राम पंचायत प्रधान विजय कुमार ने पीड़ित स्वर्ण सिंह की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को शीघ्रतिशीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान की जाये।
***उधर मौके पर पहुंचे कानूनगो श्रीराम ने बताया कि पीड़ित परिवार को फ़ौरी सहायता दी है जबकि नुकसान आंकलन कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है।