गगरेट ऊना नं 1:- गगरेट बाज़ार में प्रशासन द्वारा पहले से चेतावनी देने के बावजूद दुकानदारों ने नालियों के ऊपर से सामान नही हटाया था लेकिन वीरवार को नगर पंचायत , राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग , राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व पुलिस के संयुक्त अभियान के बाज़ार में शुरू होते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया और देखते है देखते दुकानदारों ने सड़क के सामने नालियों पर रखा सामान अपने आप ही उठाना शुरू कर दिया । प्रशासन की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को इस बार मात्र चेतावनी देकर छोड़ दिया है अब एक बार फिर सोमवार को प्रशासन दलबल सहित आएगा और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का सामान भी जब्त कर लिया जाएगा । अधिकतर दुकानदार नालियों पर सामान रख देते है जिस कारण अक्सर बाज़ार में जाम की स्थिति बनी रहती है । कुछ एक दुकानदार तो तमान नियमों को ताक पर रखकर मुख्य चोंक पर सिलेंडर लगाकर जलेबियां तक निकालते है ऐसे में यदि कोई दुर्घटना हो जाए तो इसकी जिम्मेदारी कौन तय करेगा । मुख्य बाजार में अतिक्रमण का सिलसिला शुरू होते ही पूरे बाज़ार में अतिक्रमण की स्थिति रहती है । अतिक्रमण को हटाने वाले अधिकारी को ऊंची राजनीतिक पहुंच का रौब दिखाकर अक्सर नियमों को तार तार किया जाता है और प्रशासन बस ओपचारिकता निभाता रहता है ।
इनसेट
प्रशासन के जाते ही फिर सज़ा सामान
प्रशासन की टीम जैसे ही बाज़ार से गई ठीक उसके तुरन्त बाद ही मुख्य चोंक के दुकानदारों ने फिर से सामान वैसे ही सज़ा लिया । हालांकि प्रशासन का तर्क है कि दुकानदारों को सोमवार तक अपनी व्यवस्था सही करने का समय दिया गया है लेकिन उसके बावजूद दुकानदार व्यवस्था परिवर्तन में कुछ खास रुचि दिखा नही रहे या फिर अपने राजनीतिक रसूख पर भरोसा करके इस कारवाई को मात्र ओपचारिकता समझ रहे है ।
बाजारों में अतिक्रमण से किसी का लाभ नही होता , जाम लगता है दुकानदारों की दुकानदारी भी प्रभावित होती है । ऐसे में सभी दुकानदारों से अपील है कि वो सहयोग करें अन्यथा मजबूरन हमें सख्ती से पेश आना पड़ेगा ।
शशिपाल शर्मा , एसडीएम गगरेट
1. अतिक्रमण पर कारवाई करती हुए संयुक्त प्रशासन की टीम
2 . दुकानदार को नाली पर सामान न रखने की हिदायत देते हुए
3 . विभाग की कारवाई के तुरन्त बाद सड़क पर फिर से दुकानदार ने किया अतिक्रमण
1 Comment
xu4qob