अतिक्रमण अभियान न नही दिख रहा कोई असर
गगरेट 9 फरवरी :- विधानसभा गगरेट के दौलतपुर चौक में लंबे समय से चल रही जाम की समस्या का कोई समाधान निकलता नजर नही आ रहा है । सरकारी आदेश आते है , अधिकारी बाज़ार में निरीक्षण करके निकल जाते है ,लेकिन जाम से छुटकारे का कोई स्थाई समाधान खोजने में सभी नाकाम है ।दौलतपुर बाजार में रुक रुक कर लगता जाम आम जनता के लिए जी का जंजाल बनता जा रहा है जिससे सबसे ज्यादा परेशानी विद्यार्थियों एवम कर्मचारियों के साथ साथ राहगीरों को भी रही है। दौलतपुर बाज़ार में अक्सर जाम देखा जा सकता है और आलम यह है कि बाजार में एक दो गाड़ियों की गलत पार्किंग होते ही लम्बा जाम लग जाता है, जिससे लोग परेशान होते हैं। विशेषकर स्कूल कॉलेज खुलने से आधा घंटे पहले और बाद में जाम लगने का सिलसिला मुख्य बाजार में देखने को मिलता है, ये जाम की स्थिति अक्सर हॉस्पिटल के आसपास ही नजर आती है । इसका कारण बाज़ार का सिकुड़न और लोगों द्वारा गलत पार्किंग है । इसके अतिरिक्त ढोलवाह रोड़, पिरथीपुर रोड़ पर भी ऐसी दिक्क़तो का सामना करना पड़ता है। हालांकि बाजार में अतिक्रमण को समझदार दुकानदार हटा रहे है लेकिन मुख्य बाजार में कुछ अतिउत्साहित दुकानदार अभी भी अतिक्रमण को हटाने से नजरें चुरा रहे है, जबकि जरूरत से ज्यादा रहड़ियों का जमावड़ा भी दिक्क़ते पैदा कर रहा है जबकि कुछ वाहनों जमावड़ा भी जाम को बढ़ावा दे रहा है।
इनसेट
क्या है समस्या का समाधान
फिलहाल तो बाजार को चौड़ा करके ही समस्या का समाधान हो सकता है लेकिन ये इतना आसान नही है । लेकिन हाल फिलहाल के लिए अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों पर मात्र औपचारिकता न हो बल्कि सख्त कारवाई हो और बाज़ार में अवैध पार्किंग पूर्णतया निषेध हो ,कम से सुबह 8 से 11 शाम को 3 से 6 बजे तक बाज़ार में पार्किंग बन्द हो । तीन पुलिसकर्मी बाज़ार में एक बस अड्डे के पास , एक हॉस्पिटल के पास और तलवाड़ा सड़क मार्ग पर तैनात रहने चाहिए