एक हफ्ता पहले पत्नी ने दी थाना में दी थी शिकायत
गगरेट 16 फरवरी :- थाना गगरेट के अंर्तगत गाँव ऑयल में एक दम्पति का विवाद इस हद तक पहुंच गया कि पति ने पत्नी के गले और शरीर के अन्य अंगों पर ब्लेड से कई बार किए और उसके बाद घर से फरार हो गया । थोड़ी देर बाद स्वां नदी में पुलिस को आरोपित घायलावस्था में मिला । प्रथम दृश्यता पुलिस के अनुसार आरोपित ने खुद का गला भी ब्लेड से काट लिया है । दरअसल इस मामलें में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है । इस दम्पती में अक्सर घरेलू झगड़े होते रहते थे कई बार स्थानीय पँचायत और वार्ड सदस्य इनका समझौता करवाते रहे है । करीब एक सप्ताह पहले झगड़ा हुआ था और मामला गगरेट थाना में पंहुचा । पुलिस ने मामलें की संजीदगी को न देखते हुए खानापूर्ति करके दोनों को एक सप्ताह का समय दिया था कि दोनों अपना झगड़ा सुलझा ले । ग्राम पंचायत ऑयल प्रधान किरण जसवाल ने बताया कि शुक्रवार को महिला के मायके पक्ष के लोग और पँचायत थाना गगरेट में पूछने जा रहे थे कि आपने शिकायत पर क्या कारवाई की लेकिन उस से पहले ये हादसा हो गया । महिला प्रधान ने घायल महिला को गगरेट के स्थानीय हॉस्पिटल में पहुंचाया गया और पुलिस को सूचित किया । पुलिस को एक सप्ताह पहले पूरी स्थिति से अवगत करवा दिया गया था । फिलहाल पुलिस ने आरोपित महावीर निवासी वार्ड नम्बर 1 ऑयल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है लेकिन उसने अपना भी गला काटा है तो उसे क्षेत्रीय हॉस्पिटल ऊना ले जाया गया है । आरोपित की पत्नी नीरू राणा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है
सुलगते सवाल 👇
शिकायत के बावजूद पुलिस ने क्यों नही की जांच
इतने बड़े घटनाक्रम का जिम्मेदार कौन
करीब एक सप्ताह पहले दोनों का मामला थाना गगरेट में पहुंचा , दोनों को समझा कर घर भेज दिया और एक सप्ताह के अंदर झगड़ा सुलझाने के लिए कहा गया । अब सवाल उठता है क्या पुलिस ये घटनाक्रम रोक सकती थी । पुलिस का इस मामलें में तर्क है कि शिकायत आई थी उस समय कोई क्राइम नही हुआ था तो हम क्या कारवाई करते हमने दोनों के ब्यान कलमबद्ध करके हस्ताक्षर करवा लिया । अब ऐसे में सवाल उठता है की इतनी बड़ी घटना का जिम्मेदार कौन ? क्या पुलिस की इस मामलें में बड़ी लापरवाही है या नही पुलिस चाहती तो ये मामला इतना न बढ़ता । घरेलू हिंसा के मामले पर पुलिस का उदासीन रवैया इस घटना को इस स्तर तक पहुंचा देगा इसका अंदाज़ा किसी ने नही लगाया । फिलहाल पुलिस के लिए अब क्राइम हो गया है और अब पुलिस कारवाई भी कर रही है । शायद पुलिस को इस क्राइम होने की उम्मीद थी ताकि उसके बाद कोई कारवाई की जा सके । कानून की इस लापरवाही से और आपसी रिश्तों की कमजोरी से आज एक परिवार इस अवस्था मे पहुंच गया है कि जिसका अब नजदीक भविष्य में कोई किनारा नजर नही आता ।
1 Comment
This is really interesting, You’re a very skilled blogger. I’ve joined your feed and look forward to seeking more of your magnificent post. Also, I’ve shared your site in my social networks!