#f.i.r #election #himachal #gagret
राकेश शर्मा ने केंद्रीय एजेंसी से की जांच की मांग
गगरेट जागरण :- चैतन्य शर्मा के पिता राकेश शर्मा ने भृष्टाचार के मामलें में हुई एफआईआर पर केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग की है । पूर्व मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार राकेश शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना , डीजीपी हिमाचल संजय कुंडू और अभिषेक जैन सचिव गृह को एक पत्र लिखकर अपने ऊपर एफआईआर के विषय मे कहा है कि ये प्राथमिकी मेरे ऊपर राजनीतिक दबाब बनाने के लिए की गई है क्योंकि क्रोस वोटिंग करने वाले 6 विधायकों में से एक मेरा बेटा भी है । सत्तारूढ़ दल के दो विधायकों ने शिमला के बालूगंज थाना में मेरे ऊपर मीडिया रिपोर्ट को आधार बनाकर मेरे पर एफआईआर करवाई है जो कि तथ्यों से परे है ।इस एफआईआर में क़ई तकनीकी खामियां है । प्रदेश का पुलिस प्रशासन हमेशा सत्ता के कहने पर कार्य करता है इसलिए प्रदेश सरकार की पुलिस ने मुझे न्याय की उम्मीद बिल्कुल नही है । मेरे ऊपर लगे आरोपो की जांच केंद्र की किसी एजेंसी से करवाई जाए ताकि मुझे न्याय मिले । राकेश शर्मा द्वारा इस पत्र की प्रतिलिपि राज्यपाल हिमाचल प्रदेश शिव प्रताप शुक्ल और केबिनेट सचिव केंद्र सरकार राजीव गौबा को भी प्रेषित की गई है ।