#election #loksbha #vote #voter
मतदाता सूची में नाम ही लिखवाना काफी नहीं, मत का प्रयोग भी लोगों के लिए है जरूरी : ललित मोहन
दौलतपुर चौक
रावमापा घनारी में शनिवार को स्वीप अभियान के तहत मतदान का महत्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य ललित मोहन ने की जबकि इस अवसर पर प्रवक्ता
बलबिन्द्र सिंह ने मतदान के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य ललित मोहन ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे चुनावी प्रजातंत्र में ज्यादा से ज्यादा अपनी भागीदारी कर मतदान करवाए ।बलबिन्द्र सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि मतदाता सूची में नाम ही लिखाना काफी नहीं है, बल्कि हर मतदाता को अपने विवेक का इस्तेमाल कर बिना भय, लोभ, दबाव के मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में हर व्यक्ति का महत्व है और हर व्यक्ति को अपना कर्तव्य समझते हुए वोट बनवाना चाहिए। स्वतंत्रता का सबसे बेहतरीन तोहफा हमें मताधिकार के रूप में मिला है। हमारे दूरदर्शी संविधान निर्माताओं ने जाति, धर्म, संप्रदाय, लिंग के भेदभाव को खत्म कर सभी नागरिकों को मतदान का अधिकार दिया। हर मतदाता चुनाव में खड़े उम्मीदवारों के गुण दोष का आंकलन कर मतदान करे, तभी मतदाता बनने का उद्देश्य सफल होगा।
केप्शन
घनारी स्कूल में वोट के प्रयोग का महत्व बताया