शहीद भगत सिंह क्लब गगरेट द्वारा नशे की रोकथाम एवं बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ कार्यक्रम का सफल आयोजन
- गगरेट, शहीद भगत सिंह क्लब गगरेट ने युवा सेवा एवं खेल विभाग ऊना के निर्देशानुसार रविवार को गगरेट में युवाओं में बढ़ते नशे के प्रचलन की रोकथाम हेतु एवं बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी जीनत महंत, प्रसिद्ध समाजसेवी एवम वरिष्ट चिकित्सक डॉ सुरेंद्र सूर्या, युवा सेवा एवं खेल विभाग ऊना के नोडल अधिकारी दीपक जसवाल, शहीद भगत सिंह क्लब गगरेट के प्रधान मुनीश ठाकुर एवं क्लब के सदस्यों सहित मातृशक्ति एवं युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर समाजसेवी जीनत महंत ने कहा कि बेटा-बेटी में कोई फर्क न समझे, बेटिया भी मा-बाप का अंश होती हैं। इसकी सुरक्षा, देखरेख पालन-पोषण कर योग्य बनाना मा-बाप का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि बेटी को शिक्षित करना दो परिवारों को शिक्षित करने के समान होता है। हमें बेटी की रक्षा के साथ-साथ शिक्षित भी करना चाहिए। जीनत महंत ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाएं पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। देश की सीमाओं की सुरक्षा करने के साथ-साथ अंतरिक्ष तक का सफर कर चुकी हैं। इसलिए हम सब का कर्तव्य बनता है कि लोगों को जागरूक करे कि वे बेटी और बेटियों में कोई अंतर न समझे।इस मौके पर डॉक्टर सुरेंद्र सूर्या ने कहा कि नशे की समस्या की रोकथाम में समाज एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। समाज को आगे आकर मादक पदार्थों और इनके आपूर्तिकर्ताओं का बहिष्कार करना चाहिए। इसके लिए एक सामाजिक तंत्र विकसित किया जाना चाहिए। माता-पिता और अभिभावकों को भी सलाह दी जानी चाहिए कि वे अपने बच्चों और युवाओं के साथ कैसे व्यवहार करें और उन्हें नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरे से दूर रखने के लिए क्या उपाय करें। मादक पदार्थों के उपयोग के खिलाफ लड़ाई में मजबूत पारिवारिक मूल्य शक्तिशाली अस्त्र साबित हो सकते हैं। कार्यक्रम के समापन अवसर पर नोडल अधिकारी दीपक जसवाल ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु शहीद भगत सिंह क्लब गगरेट व उपस्थित सभी महानुभावों व उपस्थित जनों का आभार जताया और समय समय पर समाज में ऐसे आयोजन कर जनता को जागरूक करने के लिए शहीद भगत सिंह क्लब का विशेष रूप से धन्यवाद भी किया।