गगरेट नगर में व्यवसायिक परिसरों में बाल मजदूरी की शिकायतें मिलने पर शनिवार को श्रम अधिकारी के निर्देशों पर गगरेट नगर के मुख्य चैराहे पर स्थित एक हलवाई की दुकान पर श्रम विभाग ने पुलिस विभाग और अन्य चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के अधिकारियों की गठित टीम ने दबिश दी।
इस दौरान उक्त दुकान मालिक द्वारा दुकान पर रखे गए कामगारों का विवरण, हाजिरी रजिस्टर, वेतन रिकॉर्ड, शॉप लाइसैंस सहित अन्य रिकॉर्ड चैक किए गए। विभाग द्वारा अचानक दी गई इस दबिश के दौरान इस हलवाई की दुकान पर एक किशोर बालक को काम करते पाया गया। जिसपर टीम ने दुकान मालिक को व इस किशोर बालक के चाचा को दोबारा इससे काम न कराने की चेतावनी दी है।
गौरतलब है कि गगरेट चौक के मुख्य बाजार में एक हलवाई द्वारा गगरेट में बाल श्रम कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए एक किशोर बालक से काम करवाया जा रहा था जिसपर एक व्यक्ति द्वारा श्रम रोजगार अधिकारी ऊना को इस बारे सूचित किया गया जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए श्रम रोजगार विभाग , चाइल्ड हेल्पलाइन टीम जिसमे श्रम इंस्पेक्टर नवीन कुमार, चाइल्ड हेल्पलाइन केस वर्कर कुलबीर सिंह, सुपरवाइजर आशी व पुलिस टीम के साथ संयुक्त रूप से मौका पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। जहा पर उन्होंने हलवाई की दुकान पर से एक किशोर बालक को दुकान पर कार्य करते हुए पकड़ा। इस पर संबंधित विभाग व चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने उक्त हलवाई से इस बालक के बारे में जानकारी मांगी जिसपर उसने अपना स्पष्टीकरण देते हुए कहा की यह अपने चाचा के साथ दुकान पर आता है। इस पर संबंधित विभाग द्वारा उक्त हलवाई को चेतावनी देते हुए कहा कि बालश्रम कानून के तहत नाबालिग बच्चों से किसी भी प्रकार दुकानों पर काम कराना अपराध है। यदि 14 साल से कम उम्र के बच्चे से किसी भी प्रकार का काम करवाया जाता है तो उस दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं इसके चाचा से इस किशोर को दोबारा किसी दुकान पर कार्य न करवाने के लिए लिखित में लिया गया व दुकानदार के भी हस्ताक्षर करवाए गए। इसके साथ ही इस युवक के जन्मप्रमाण पत्र दिखाने व इस युवक का किसी स्कूल में दाखिला करवा पढ़ाने लिए कहा है।
सबसे बड़ा हैरानी का विषय यह है कि गगरेट मुख्य चौक से न जाने कितने ही वी.आई.पी इस मार्ग से होकर गुजरते है यहां तक कि पुलिस ट्रैफिक कर्मचारी व अन्य पुलिस कर्मी भी इसी चौक पर तैनात रह अपने कार्य का निर्वहन करते है पर किसी ने भी इस और ध्यान न दिया। और आज जब एक स्थानीय द्वारा इस बारे संबंधित विभाग को सूचित किया गया तो उक्त विभाग द्वारा न जाने कबसे काम के बोझ तले अपनी इस नन्ही उम्र में किशोरावस्था के सपनो को ही खो चुके इस किशोर को आजाद करवाया गया।
इस संदर्भ में श्रम इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने बताया कि एक हलवाई की दुकान पर एक किशोर को काम करते पकड़ा गया है। जिसपर उक्त किशोर के हलवाई व इसके चाचा को चेतावनी देकर छोड़ा है व इसके चाचा से भविष्य में उक्त किशोर को इस दुकान पर काम पर न लगाने के लिए लिखित ने लिया गया है व इस किशोर की आयु जांचने के लिए इसका प्रमाण पत्र भी मांगा गया है।·
BREAKING NEWS
हिमाचल के दीपक सोनी ने ‘किस्मत का अड्डा’ के गायक प्रतियोगिता में जीता पहला पुरस्कारपंजोआ अंब के दीपक सोनी ‘क़िस्मत का अड्डा दिल्ली के मंच पर फाइनल के लिए तयार.अविनाश विद्रोही को नशे के खिलाफ रिपोर्टिंग के लिए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से पुरस्कार मिला!दिल्ली ओपन माइक किस्मत का अड्डा सिंगिंग प्रतियोगिता में दीपक सोनी ने जीता तीसरा स्थान!बार्ड – एक ए (AI)आई जो हिंदी समझता और बोलता है!हाथ से मैला उठाने की कुप्रथा से मुक्त जिला’ घोषित होने की दहलीज पर ऊना आधिकारिक घोषणा से पूर्व डीसी ने जिले की सभी पंचायतों और शहरी निकायों से मांगी फाइनल रिपोर्टगगरेट-कुटलैहड़ उपचुनावों के लिए संबंधित एसडीएम कार्यालय में दाखिल किए जाएंगे नामांकनहिमाचल गौरवान्वित! टांडा मेडिकल कॉलेज में पहली सफल ट्रिपल वाल्व हार्ट सर्जरीलुधियाना: पड़ोसी महिला को ढाई साल की दिलरोज की हत्या के लिए मौत की सजा (Ludhiana: Neighboring Woman Gets Death Penalty for Murder of 2-Year-Old Dilroz)चिंतपूर्णी की महक चंदेल: Miss England 2024 के फाइनल में पहुंची!