गगरेट पहुंचने पर भाजपा ने किया चैतन्य शर्मा का स्वागत
भंजाल में जयराम ठाकुर बोले चैतन्य शर्मा. दूसरी बार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे
गगरेट 27 मार्च :- जनसभा को सम्बोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह पर हमला करते हए कहा कि भाजपा पर आरोप लगाया जा रहा है कि हमने षड्यंत्र किया हम कह रहे है कि हमें षड्यंत्र करने की जरूरत ही नही पड़ी , आपके मित्रो की सरकार के छह विधायकों ने क्रोस वोटिंग क्योंकि , आपके एक मंत्री ने मात्र चौदह माह में मंत्री पद क्यों छोड़ दिया । आप 43 विधायक थे हम मात्र 25 फिर भी हमारा प्रत्याशी राज्यसभा सीट जीत जाता है ये सवाल आप अपने आप से पूछे । जयराम ठाकुर ने कहा कि इस सरकार की शुरुआत ही नकारत्मकता के साथ हुई थी हमारे खोले गये दर्जनों संस्थान बन्द कर दिए गए,विकास की योजनाओं को रोका गया । ऐसे में ये अंजाम तो होना ही था । उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार अपना बहुमत खो चुकी है और मात्र चंद दिनों की मेहमान है । ये सरकार तो बजट सत्र के दौरान ही अपना बहुमत खो चुकी है बस आंकड़ो का जाल है वो जाल लोकसभा और विधानसभा के नतीजों के बाद साफ हो जाएगा और प्रदेश में इन चुनावों के बाद भाजपा की सरकार बनेगी । जयराम ठाकुर ने कहा कि एक दशक तक नरेंद्र मोदी ने भारत पर राज किया उनके कार्यकाल में भारत ने इतनी तरक्की की अब लग रहा है कि उन्हें एक दशक भारत मे और राज करना चाहिए । लोकसभा चुनावों में हम प्रदेश की सभी सीटों पर जीत रहे है और प्रदेश में भी जल्द भाजपा की सरकार बनेगी।
बॉक्स
पूर्व मुख्यमंत्री एवम नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मीडिया से रु ब रु होते हुए कहा कि शिमला में रिज के मैदान विधायक एवम सांसद पर हमला दर्शाता कि कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है एवम प्रशासन नाम की चीज नहीं है। उन्होंने कंगना ओर टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया, साथ ही सोची समझी चाल के तहत टिप्पणी की गयी, महिला के खिलाफ महिला को किया गया, फिर उस पर अश्लील कमेंट किये गये, लेकिन मंडी मांडवय ऋषि की धरती उसका अपमान सहन नहीं कर सकते है। छोटी काशी का अपमान सहन नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि जो विधायक सवेच्छा से त्यागपत्र देता है उसे मजबूर नहीं किया जा सकता, ऐसा फैसला माननीय सुप्रीम कोर्ट में भी हो चुका है।इससे पहले
उपचुनाव हेतु भाजपा की टिकट लेकर लौटे चैतन्य शर्मा का गगरेट भाजपा ने अम्ब में फूलमालाओ, पुष्पवर्षा एवम ढ़ोल की थाप पर नचाते गाते स्वागत किया। एक रैली के साथ खुली जीप में. विधायक चैतन्य शर्मा जनसभा स्थल भंजाल बड़ा तालाब पर पहुंचे। इस मौके पर चैतन्य शर्मा के साथ नेता प्रतिपक्ष जयराम , पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी,नैना देवी के विधायक रणधीर शर्मा व भाजपा जिला अध्यक्ष बलबीर चौधरी , गगरेट के पूर्व विधायक राजेश ठाकुर व जिला पार्षद सुशील कालिया, मंडल अध्यक्ष राजीव राजू सहित भाजपा के पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।