हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में चिंतपूर्णी इलाके के जंगल भीषण आग की चपेट में हैं। मंगलवार को लगी आग बेकाबू हो रही है और कई जगहों पर बुझाने के बाद फिर से भड़क उठ रही है।
संवाददाताओं के अनुसार, बधमाणा और सिद्ध चलेहड़ के जंगल धू-धू कर जल रहे हैं। साथ ही डंगोह की शामलात भूमि में भीषण आग लगी है। आग से इतना धुआं फैल गया है कि आसपास का इलाका दृष्टिगोचर नहीं हो रहा है। वन विभाग के दल आग बुझाने में लगे हुए हैं, मगर तेज़ हवाओं के चलते आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है।
चिंताजनक स्थिति
एक जगह आग बुझाने के बाद दूसरी जगह आग लगने की खबरें आ रही हैं, जिससे दमकल कर्मचारियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। आग से वन्यजीवन और पर्यावरण को भारी नुकसान होने का अंदेशा है।
अभी तक नहीं मिली आग लगने की वजह
अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। जिला प्रशासन द्वारा आसपास के गांवों के लोगों को आग के पास न जाने की चेतावनी दी गई है।
1 Comment
I was recommended this website by my cousin I am not sure whether this post is written by him as nobody else know such detailed about my trouble You are amazing Thanks