पाकिस्तान से आ रहे जहर ने निगले कई जवान
डॉक्टर ,पुलिस से लेकर छात्र तक इसके शिकार
बीएसएफ ने जनवरी से अब तक 75 ड्रोन गिराए 400 किलो चिट्टा पकड़ा
मल्टी लेवल नेटवर्किंग ये शायद ही कोई अनजान हो । यानी कि एक मेंबर ने अपने साथ दो मेंबर जोड़ने है और फिर उसने आगे दो जोड़ने है । चिट्टे का कारोबार भी ठीक ऐसे ही फैल रहा है । ये नशा बहुत महंगा है और इसे आसानी से रोजाना खरीदा नही जा सकता इसलिए इसका नशा करने वाला एक दो अन्य लोगो को इसका आदि बनाता है और दुगने मार्जन पर बेचता है ताकि उसका खर्च निकलता रहे । ये कारोबार इसी तरह से मल्टी लेवल मार्कटिंग की तर्ज़ पर चलता है ।पुलिस की आसान पहुंच मात्र चिट्टे के कंज्यूम करने वालो तक आसानी से है यानी कि सबसे छोटे लेवल पर । ठीक ऐसा ही चिट्टे के कारोबार में हो रहा है इस कारोबार में छात्र से लेकर डॉक्टर और पुलिस कर्मी तक फंस चुके है । एनआईटी हमीरपुर छात्र की मौत के बाद पुलिस इस नेटवर्क को ढूंढने में लगी हुई है और अभी तक इस मामलें में पंजाब के नशा तस्कर हिरासत में लिए गए अभी इस से आगे जांच चल रही है और पुलिस सूत्रों की माने तो ये जांच बाघा बॉर्डर तक जा रही है और इस से भी आगे सीमा पार तक पहुंच सकती है । दरअसल पाकिस्तान और भारत का 2900 किलोमीटर की सीमा लगती है करीब करीब अब हर जगह बीएसएफ सीमाओं की रक्षा में तैनात है । लेकिन नई तकनीक यानी ड्रोन से रोजाना सीमापार से चिट्टा भेजा जा रहा है । बीएसएफ ने मात्र बाघा बोर्डर जनवरी माह से लेकर अब तक 75 ड्रोन गिराए है जिसमे 400 किलो चिट्टा पकड़ा है वहीं 20 लोग भी बीएसएफ ने पकड़ कर पंजाब पुलिस के हवाले किये है जो इन ड्रोन से आने वाले सामान को लेने के लिए आए थे । ये आंकड़ा ये बताने के लिए काफी है कि पाकिस्तान से ये काला कारोबार किस हद तक फलफूल रहा है ।
इनसेट
कैसे चल रहा है चिट्टे का कारोबार
बॉर्डर पार से चिट्टा ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से आता है ,जो ड्रोन बीएसएफ की नजर से बच जाते है उनके साथ दो किलो या उस से ज्यादा का पैकेट चिट्टे का आता है ,उन्हें लेने वाला कैरियर आता है जिसका दायित्व सिर्फ ड्रोन से पैकेट उठाकर उसके मालिक तक पहुंचाना होता है और उस केरियर को एक पैकेट के एक लाख या उस से ज्यादा पैसे मुख्य तस्कर देता है और ये तस्कर सीमावर्ती इलाके में बहुत ज्यादा संख्या में एक्टिव है । उसके बाद पंजाब के अलग अलग ज़िलों में ऒर उसके बाद हिमाचल , हरियाणा ,उत्तरप्रदेश तक अलग अलग नशा तस्कर इसे पहुंचाते है ।
बॉक्स
बीएसएफ ने जनवरी से लेकर अबतक 75 ड्रोन मार गिराए है जिसमें 400 किलो चिट्टा बरामद किया गया और 20 लोग भी पंजाब के हिरासत में लेकर पंजाब पुलिस को सौंपे है ।
अतुल फुलझूले ,आईजी बीएसएफ पंजाब बॉर्डर