लाहड़ के जंगल में भूमि में दफनाया हुआ एक व्यक्ति का शव बरामद, फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
नादौन हाईवे के किनारे ज्वार के समीप लाहड़ गांव के जंगल में अज्ञात शव जमीन में दफनाया हुआ मिला है। मामले की जानकारी मिलने के बाद अंब पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव भूमि से निकाल कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे एक महिला जंगल में लकड़ी लेने गई थी तो उसने सड़क से मुख्य सड़क से करीब 30 मीटर दूर लाहड़ जंगल में एक लोहे की चारपाई और एक कपड़ा देखा उसके साथ ही एक स्थान पर भूमि खोदी कर इक्क्ठा की हुई थी और काँटों की टहनियों से ढकी हुई थी। संदेह होने पर उसने इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी और मामला अंब पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया और धर्मशाला से फोरेंसिक की टीम को मौके पर बुलाया। देर शाम पहुंची टीम ने सारे साक्ष्य एकत्रित कर नायब तहसीलदार कमलेश कुमार व डीएसपी डॉ. वसुधा सूद की मौजूदगी में जब संदेह वाली जगह को खोदा गया तो करीब तीन फुट गहरे गड्ढे में कपड़े से ढंकी हुई एक पुरुष की लाश मिली। लाश को पहचानना मुश्किल हो था और जयादा दिन तक दबे रहने के कारण काफी लाश डी कंपोजड हो गई थी। घटनास्थल के समीप एक सफेद रंग की चादर,चारपाई भी मिली है। वहीँ गड्डे में कपडे से लिपटे शव के पास से कंघी, शीशा, एक इत्र की बोतल गुब्बारे व अन्य सामान भी बरामद हुआ है। जिससे यह प्रतीत हो रहा है की शव को पूरे विधि विधान के साथ दफनाया गया है। लाश को काफी समय पहले दफनाया गया लग रहा है। मामले की सूचना मिलने पर क्षेत्र के काफी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच गए।
डीएसपी डॉ. वसुधा सूद ने बताया कि लाहड़ में मुख्य सड़क के करीब जंगल में मिट्टी खोद कुछ दवा होने की आंशका पर पुलिस ने धर्मशाला से फोरेंसिक टीम को बुलाकर जाँच की तो संदिग्ध जगह पर एक गहरे गड्ढे में व्यक्ति की लाश मिली है। उन्होंने बताया कि फोरेंसिक की मदद से साक्ष्य जुटाने के बाद लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। लाश किसकी है यह आगामी जांच के बाद ही पता चल पाएगा।