बद्दी में चिट्टा बेचने आए तस्कर को महिला ने खंभे से बांधकर सिखाया सबक
महिला ने आरोपी तस्कर को किया पुलिस के हवाले
आरोपी से चिट्टा भी हुआ बरामद
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किया मामला दर्ज जांच शुरू
पंजाब के बाद अब औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ के युवा पीढ़ी भी चिट्टा जैसे घातक नशे की चपेट में आ चुकी है और यहां पर अब शरेआम दिन-दिहाड़े ही चिट्टा तस्कर नशा बेचते नजर आ रहे हैं ऐसे ही एक मामला बद्दी के वर्धमान चौक में सामने उसे समय आया जब एक महिला को एक तस्कर बार-बार चिट्टा खरीदने के लिए दवाब बना रहा था तो जैसे ही महिला ने उसे अपने पास बुलाया तो उसे महिला ने उस आरोपी तस्कर को एक खंभे से बांध लिया और उसके साथ जमकर छित्तर परेड की ओर उसे अच्छा सबक सिखाया गया है।
पीड़िता ने कहा है कि चिट्टे जैसे घातक नशे की चपेट में आने के कारण उसका एक बेटा 22 साल की उम्र में खत्म हो चुका है और अब उसके दूसरे बेटे के पीछे यह चिट्टा के सौदागर पड़े हुए हैं और लगातार पिछले 4 साल से आरोपी क्षेत्र में चिट्टा जैसा घातक नशा बेचता आ रहा है और पिछली रात से ही उसे बार-बार फोन करके चिट्टा खरीदने के लिए दबाव बना रहा था तो अंत में तंग आकर महिला ने उसे मौके पर बुला लिया और उसकी जमकर छित्तर परेड की गई और उसे एक खम्बे से बांधकर नंगा कर पुलिस वालों को सौंप दिया गया है फिलहाल महिला के मुताबिक आरोपी से भारी मात्रा में चिट्टे का नशा भी बरामद हुआ है और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी जान शुरू कर दी है।
इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए महिला ने बताया कि चिट्टे जैसा नशा पिछले 4 सालों से आरोपी यहां पर बेचता आ रहा है जिसको लेकर अगर कोई शिकायत करता है तो पुलिस एक चौक से बिठाकर उसे अगले चौक पर उतार देती है और पीड़िता ने पुलिस पर भी कार्रवाई न करने के गंभीर आरोप जड़े हैं और कहा है कि पुलिस को सब पता है और चिट्टा के बड़े-बड़े सौदागर पैसे वाले हैं जिसके चलते उन पर हाथ नहीं डाला जाता। महिला ने कहा है कि चिट्टे जैसी नशे को खत्म करने के लिए पुलिस को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि आज की युवा पीढ़ी इस घातक नशे की चपेट में आने से बच सके।
इस बारे में जब हमने बरोटीवाला पुलिस थाना के प्रभारी संजय से बातचीत की तो उनका कहना है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था और उससे 1 ग्राम से कम चिट्टा पकड़ा गया था और नशे की क्वांटिटी कम होने के कारण उसकी जमानत हो गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
BREAKING NEWS
हिमाचल के दीपक सोनी ने ‘किस्मत का अड्डा’ के गायक प्रतियोगिता में जीता पहला पुरस्कारपंजोआ अंब के दीपक सोनी ‘क़िस्मत का अड्डा दिल्ली के मंच पर फाइनल के लिए तयार.अविनाश विद्रोही को नशे के खिलाफ रिपोर्टिंग के लिए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से पुरस्कार मिला!दिल्ली ओपन माइक किस्मत का अड्डा सिंगिंग प्रतियोगिता में दीपक सोनी ने जीता तीसरा स्थान!बार्ड – एक ए (AI)आई जो हिंदी समझता और बोलता है!हाथ से मैला उठाने की कुप्रथा से मुक्त जिला’ घोषित होने की दहलीज पर ऊना आधिकारिक घोषणा से पूर्व डीसी ने जिले की सभी पंचायतों और शहरी निकायों से मांगी फाइनल रिपोर्टगगरेट-कुटलैहड़ उपचुनावों के लिए संबंधित एसडीएम कार्यालय में दाखिल किए जाएंगे नामांकनहिमाचल गौरवान्वित! टांडा मेडिकल कॉलेज में पहली सफल ट्रिपल वाल्व हार्ट सर्जरीलुधियाना: पड़ोसी महिला को ढाई साल की दिलरोज की हत्या के लिए मौत की सजा (Ludhiana: Neighboring Woman Gets Death Penalty for Murder of 2-Year-Old Dilroz)चिंतपूर्णी की महक चंदेल: Miss England 2024 के फाइनल में पहुंची!