तहसीलदार अम्ब ,कानून गो और पटवारी सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
बैंक ने लगाए जमीनी दस्तावेज़ से छेड़छाड़ के आरोप
थाना गगरेट में पीएनबी गगरेट के शाखा प्रबंधक ने तहसील अम्ब , कानून गो सर्कल कलरुही,पटवारी मुबारकपुर व तीन अन्य लोगों के खिलाफ जमीनी दस्तावेज़ से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है जिस पर पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कारवाई शुरू कर दी है । दरअसल बलराज सिंह ने वर्ष 2011 में 17 मरले एक जमीन खरीदी और उसे अपने ही बेटे विक्रांत को बेच दिया । समय अभाव या अन्य तकनीकी कारणों से उस जमीन का इंतकाल दर्ज नही हो पाया यानी वो जमीन राजस्व विभाग के रिकॉर्ड अनुसार उसके मूल मालिक सुदर्शन कुमार शर्मा के नाम रही । सुदर्शन कुमार ने उस जमीन पर पीएनबी की शाखा गगरेट कर्ज़ ले लिया । जमीन का रकवा करीब 34 मरले था उसी में से 17 मरले बेची गई लेकिन बैंक रिकॉर्ड में 34 मरले पर कर्ज होने के कारण वो जमीन बेची खरीदी नही जा सकती है । अब असल खेल शुरू हुआ प्रदेश सरकार द्वारा लंबित जमीनी इंतकाल करवाने के निर्देश से अब तीनो ने मिलकर पीएनबी बैंक का नकली अनापत्ति प्रमाण पत्र राजस्व विभाग को पेश कर दिया । तहसील अम्ब ने उस अनापत्ति प्रमाण पत्र पर बिना जांच किए कानून गो कलरुही को निर्देश जारी कर दिए और हल्का पटवारी मुबारकपुर ने जमीन को ऋण मुक्त करके उसका इंतकाल कर दिया । लेकिन इस पूरे प्रकरण में जो नकली अनापत्ति प्रमाण पत्र बनाया गया उसमे कर्ज़ वाली जमीन 34 मरले थी लेकिन अनापत्ति 24 मरले की तैयार की गई । यही राजस्व विभाग की बड़ी चूक थी । जमीन पर कर्ज लेने के कारण जमीन बैंक के पास गिरवी है इसलिए अब जिम्मेदारी बैंक की है । बेंक ने राजस्व विभाग के तहसीलदार अम्ब , कानून गो ,पटवारी को इस मामलें में आरोपित बनाते हुए शिकायत पत्र थाना गगरेट को दिया । जिस पर पुलिस ने कारवाई करते हुए छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है । एसपी ऊना अर्जित सेन ने मामलें की पुष्टि करते हुए बताया कि बैंक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके आगामी कारवाई की जा रही है ।
BREAKING NEWS
हिमाचल के दीपक सोनी ने ‘किस्मत का अड्डा’ के गायक प्रतियोगिता में जीता पहला पुरस्कारपंजोआ अंब के दीपक सोनी ‘क़िस्मत का अड्डा दिल्ली के मंच पर फाइनल के लिए तयार.अविनाश विद्रोही को नशे के खिलाफ रिपोर्टिंग के लिए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से पुरस्कार मिला!दिल्ली ओपन माइक किस्मत का अड्डा सिंगिंग प्रतियोगिता में दीपक सोनी ने जीता तीसरा स्थान!बार्ड – एक ए (AI)आई जो हिंदी समझता और बोलता है!हाथ से मैला उठाने की कुप्रथा से मुक्त जिला’ घोषित होने की दहलीज पर ऊना आधिकारिक घोषणा से पूर्व डीसी ने जिले की सभी पंचायतों और शहरी निकायों से मांगी फाइनल रिपोर्टगगरेट-कुटलैहड़ उपचुनावों के लिए संबंधित एसडीएम कार्यालय में दाखिल किए जाएंगे नामांकनहिमाचल गौरवान्वित! टांडा मेडिकल कॉलेज में पहली सफल ट्रिपल वाल्व हार्ट सर्जरीलुधियाना: पड़ोसी महिला को ढाई साल की दिलरोज की हत्या के लिए मौत की सजा (Ludhiana: Neighboring Woman Gets Death Penalty for Murder of 2-Year-Old Dilroz)चिंतपूर्णी की महक चंदेल: Miss England 2024 के फाइनल में पहुंची!