नशामुक्त ऊना अभियान के तहत ऊना उपमण्डल की समीक्षा बैठक आयोजित
नवम्बर में 68 गतिविधियां आयोजित कर किया जागरुक: विश्वमोहन देव
ऊना, 1 दिसम्बर – नशामुक्त ऊना अभियान के तहत शुक्रवार को ऊना उपमण्डल में माह नवम्बर के दौरान आयोजित गतिविधियों की समीक्षा की गई तथा दिसम्बर माह में आयोजित होने वाली गतिविधियों बारे रूपरेखा पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव ने की।
उन्होंने बताया कि नशामुक्त ऊना अभियान के अन्तर्गत नवम्बर माह के दौरान ऊना उपमण्डल के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों व ग्राम पंचायतों में 68 गतिविधियां आयोजित की गईं। उपमण्डल के 23 विद्यालयों में टास्क फोर्स की बैठकें आयोजित कर अभियान के सुचारू संचालन की फीडबैक ली गई। इसके अतिरिक्त 5 विद्यालयों में ऑफिशियल विज़िट भी किये गये। घर-घर दस्तक अभियान के तहत उपमण्डल की 12 ग्राम पंचायतों में घर-घर जाकर अभिभावकों को युवाओं को नशे से बचाव बारे जागरुक किया गया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मैहतपुर में उद्योगों से जुड़े लोगों को जागरुक करने के लिए वर्क प्लेस इंटरवैंशन प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा।
एसडीएम ने कहा कि यह अभियान एक समाजिक अभियान है और यह प्रक्रिया आगे भी इसी तरह निरंतर जारी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस दिशा में केवल प्रशासन और संस्थाओं के प्रयास पर्याप्त नहीं है बल्कि इस अभियान में हर वर्ग और प्रत्येक नागरिक का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने फील्ड विज़िट कार्यक्रमों के दौरान नशामुक्ति के प्रति जागरुकता संदेश को भी शामिल करें ताकि नशामुक्त अभियान को और प्रभावी बनाया जा सके।
बैठक में सीडीपीओ कुलदीप दयाल, बीएमओ डॉ. रामपाल शर्मा, बीडीओ केएल वर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी जितेन्द्र कुमार, ईओ एमसी मैहतपुर वर्षा चौधरी, एसएस एमसी संतोषगढ़ शामती ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
BREAKING NEWS
हिमाचल के दीपक सोनी ने ‘किस्मत का अड्डा’ के गायक प्रतियोगिता में जीता पहला पुरस्कारपंजोआ अंब के दीपक सोनी ‘क़िस्मत का अड्डा दिल्ली के मंच पर फाइनल के लिए तयार.अविनाश विद्रोही को नशे के खिलाफ रिपोर्टिंग के लिए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से पुरस्कार मिला!दिल्ली ओपन माइक किस्मत का अड्डा सिंगिंग प्रतियोगिता में दीपक सोनी ने जीता तीसरा स्थान!बार्ड – एक ए (AI)आई जो हिंदी समझता और बोलता है!हाथ से मैला उठाने की कुप्रथा से मुक्त जिला’ घोषित होने की दहलीज पर ऊना आधिकारिक घोषणा से पूर्व डीसी ने जिले की सभी पंचायतों और शहरी निकायों से मांगी फाइनल रिपोर्टगगरेट-कुटलैहड़ उपचुनावों के लिए संबंधित एसडीएम कार्यालय में दाखिल किए जाएंगे नामांकनहिमाचल गौरवान्वित! टांडा मेडिकल कॉलेज में पहली सफल ट्रिपल वाल्व हार्ट सर्जरीलुधियाना: पड़ोसी महिला को ढाई साल की दिलरोज की हत्या के लिए मौत की सजा (Ludhiana: Neighboring Woman Gets Death Penalty for Murder of 2-Year-Old Dilroz)चिंतपूर्णी की महक चंदेल: Miss England 2024 के फाइनल में पहुंची!