31 दिसम्बर तक किसान आलू की फसल का बीमा करवाना करें सुनिश्चित – डॉ कुलभूषण धीमान
किसान गेहूं की फसल का 15 दिसम्बर तक करवाएं बीमा – उपनिदेशक
ऊना, 5 दिसम्बर – एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी द्वारा संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिले के 2 ब्लॉक ऊना व हरोली के आलू उत्पादकों की फसल का बीमा 31 दिसम्बर तक किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए कृषि उपनिदेशक डॉ कुलभूषण धीमान ने बताया कि किसान द्वारा आलू की फसल की देय प्रीमियम राशि 250 रूपये प्रति कनाल है एवं बीमित राशि रु 5000/- प्रति कनाल है। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी किसान अपनी आलू की फसल का बीमा करवाना चाहते हैं वे अपने नजदीकी लोक मित्र केंद्र में आवश्यक दस्तावेजों जैसे कि आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जमीनी फर्द एवं फसल बुआई प्रमाण पत्र अनिवार्य रहेंगे। इसके अतिरिक्त ठेके पर जमीन लेकर आलू की खेती करने वालें किसानों को हलफनामा बनवाकर लगाना अनिवार्य रहेगा।
डॉ कुलभूषण धीमान ने बताया कि पिछले वर्ष भी खरीफ की फसल के लिए जिला के किसानों को कंपनी द्वारा अच्छा क्लेम प्रदान किया गया जोकि सीधा किसानों के खातों में डाल दिया गया। उन्होंन बताया कि यह राशि किसान द्वारा देय् प्रीमियम से लगभग 5 गुणा ज्यादा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले भर के 436 आलू उत्पादको के 34.30 लाख रूपये प्रीमियम के बदले उन्हे 1.60 करोड़ रूपये की बीमा राशि प्रदान की गई थी।
अधिक जानकारी के लिए कंपनी के जिला समन्वयक कैप्टन मोहन कुमार मोबाइल नंबर 73886-68654 एवं ब्लॉक समन्वयक अंकित कुमार मोबाइल नंबर 82191-10528 पर संपर्क कर सकते हैं। कृषि उपनिदेशक डॉ कुलभूषण धीमान ने किसानों से आग्रह किया कि सभी आलू उत्पादक किसान 31 दिसम्बर तक अपनी फसल का बीमा करवाना सुनिश्चित करें ताकि मौसम की विपरीत परिस्थितियों के कारण होने वाले नुकसान से बचा जा सके।