आलू व्यापारी ने लगाया किसानों को लाखों का चूना
आलू की इस समय फसल ज़िला ऊना में जोरो पर है और प्रत्ति वर्ष इन किसानों को ठगने वाले ठग भी सक्रिय हो जाते है और लाखों रुपया का आलू खरीद कर रफू चक्कर हो जाते है । ऐसा ही मामला थाना गगरेट के गाँव बढोह मे पेश आया । पंजाब के होशियार पुर निवासी भुवन धीमान जो कि मौजूदा समय मे जालंधर के स्ट्रीट वन में रहता है ।उसने बढोह गाँव के दो लोगों राजकुमार व अश्वनी कुमार के साथ मिलकर बढोह के किसानों के आलू की फसल खरीदी । इस खरीद में स्थानीय लोग भी शामिल थे इसलिए किसानों ने बेझिझक अपने आलू इस व्यापारी को दे दिए । व्यापारी ने कुछ किसानों को नगद पैसे भी दिए और कुछ किसानो को चेक देकर उनका माल उठा लिया । व्यापारी ने प्रत्ति आलू की बोरी 800 रुपए इन किसानों से आलू खरीदा और गायब हो गया । बढोह के किसान सर्वजीत सिंह के करीब 2लाख 71 हजार बकाया है , नरेश कुमार व आज़ाद कुमार के 1 लाख 83 हजार ,शिव दयाल के एक लाख , भानु प्रताप सिंह के 1 लाख 73 हजार ,जनक सिंह के एक लाख और अशोक कुमार के 90 हजार के करीब पैसे उक्त व्यपारी ने देने है । हालांकि इन किसानों की संख्या और भी ज्यादा हो सकती है क्योंकि ये वो लोग है जिन्होंने जब दिए गए चेक बैंक में लगाए तो देने वाले के हस्ताक्षर मिसमैच आए और चेक बाउंस हो गया । अब ये सभी किसान थाना गगरेट में एक शिकायत पत्र सौंप कर आए है जिसमे पुलिस से गुहार लगाई गई है कि पुलिस इस मामलें में आरोपितों के खिलाफ कारवाई करें । एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि किसानों की।शिकायत आई है शिकायत पर जांच की जा रही है ।