निर्माण के कुछ दिन बाद गिरी दिवार
चार दिवारी की कार्य गुणवत्ता पर उठे सवाल
विभाग का दावा शरारती लोगों ने तोड़ी दिवार
ऊना नम्बर वन ब्यूरो
गगरेट 13 दिसम्बर :- जल शक्ति विभाग मंडल गगरेट के अंतर्गत गाँव दियोली मन्हासा के स्वां में बम्बलू स्कीम की अभी हाल ही में चार दिवारी की करीब 1.80 रुपए की लागत से की गई । इस एक दिवार के टेंडर को दो भागों में बांट कर विभाग ने एक ही ठेकेदार से इस कार्य को करवाया । हैरानी का विषय तो ये है कि इस कार्य की गुणवत्ता का परीक्षण भी विभाग द्वारा करके इस कार्य का ठेकेदार को भुगतान भी कर दिया गया । लेकिन ये चार दिवारी मात्र चन्द दिन में ही गिर गई । विभाग अब ठेकेदार और अपने आप को बचाने के लिए दिवार के गिरने का आरोप शरारती लोगों पर लगा रहा है । दिवार का इस तरह गिर जाने से लोग कार्य की गुणवत्ता के साथ साथ विभाग की कार्यप्रणाली पर भी उंगलियां उठा रहे है । स्थानीय लोगों ने विभाग से मांग की है कि ऐसे ठेकेदारों से विभाग कार्य न करवाए और कार्य की गुणवत्ता को पूरे परीक्षणों पर नियमानुसार जांचा जाए । इस दिवार को भी उक्त ठेकेदार से ठीक करवाया जाए और इस कार्य का निरीक्षण करने वाले अधिकारी के खिलाफ भी जांच की जाए ।
बॉक्स
चार दिवारी किसी शरारती लोगों ने तोड़ी है ,हमने इसके खिलाफ थाना गगरेट में एक शिकायत पत्र भी सौंपा है ।
रजत ठाकुर , एसडीओ जलशक्ति विभाग गगरेट