बच्चों को नशे से दूर रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी :- चैतन्य शर्मा
नंगल जरियाला स्कूल को 3 लाख रुपए देने का ऐलान
गगरेट 13 दिसम्बर :- गगरेट विधायक चैतन्य शर्मा ने नंगल जरियाला वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंगल जरियाला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । इस अवसर पर विधायक ने मेधावी छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी । विधायक चैतन्य शर्मा से स्कूल प्रबंधन ने स्टाफ की कमी व स्कूल में एक शेड के निर्माण के लिए मांग रखी । स्कूल प्रबंधन द्वारा रखी गई इस मांग को विधायक ने तुरन्त मानते हुए 3 लाख रुपए स्कूल को देने का ऐलान किया व स्कूल स्टाफ की कमी को लेकर विधायक चैतन्य शर्मा ने आश्वस्त किया कि इस मामलें को लेकर पहले ही शिक्षा विभाग को कहा गया है और अब आगामी विधानसभा सत्र में एक बार फिर से स्टाफ की कमी को लेकर शिक्षा विभाग को कहा जायेगा और करीब एक माह के अंदर अंदर ये मांग भी पूरी कर दी जाएगी । विधायक चैतन्य शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारा ज़िला पंजाब के साथ सटा हुआ ज़िला है और दोनों प्रदेश में सीमावर्ती क्षेत्रों में घना जंगल और सुनसान रास्ते है इसलिए हम सभी की स्वयं से भी सभी प्रकार के तस्करों पर नजर रखने की आवश्कयता है । आज की सबसे बड़ी जरूरत है जैसे हम हर बच्चे को शिक्षा अनिवार्य रूप से देते है ठीक वैसे ही हम सब का नैतिक दायित्व है कि हम सब मिलकर नशे की बुराई से लड़े और इसे जड़ से उखाड़ फेंके । विधायक चैतन्य शर्मा ने कहा कि इस बार विधानसभा सत्र में पांच पंचायतों में एक स्कूल को मॉडल स्कूल बनाने के लिए अपनी आवाज विधानसभा में रखेंगे । इस अवसर पर विधायक चैतन्य शर्मा के साथ साथ गगरेट ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रधान सुरेंद्र ठाकुर , युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमन ठाकुर , प्रदेश युवा कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक शर्मा , वरिष्ठ कांग्रेस नेता अश्वनी ठाकुर ,स्कूल स्टाफ व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।