विद्यार्थियों को अच्छे संस्कार प्रदान करें अध्यापक -ममता रानी
दौलतपुर चौक
राजकीय उच्च पाठशाला बबेहड़ का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़े हर्षल्लास के साथ मनाया गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में एस एम सी प्रधान ममता रानी ने शिरकत की जबकि समारोह की अध्यक्षता मुख्यध्यापिका कुसुम कँवर ने की। माँ सरस्वती के चरणों में नमन एवम वंदन से शुरू हुए कार्यक्रम में मुख्यध्यापिका कुसुम कँवर ने एनुअल रिपोर्ट प्रस्तुत कर स्कूल की पढ़ाई, खेल एवम अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में स्कूल की उपलब्धियां गिनवाई। साथ ही भविष्य में स्कूल में बढ़िया शैक्षणिक माहौल बनाये रखने का अभिवावको को आश्वासन दिया।मुख्यातिथि ममता रानी ने पढ़ाई के साथ साथ अच्छे संस्कार विद्यार्थियों को प्रदान करने का आह्वान किया ताकि आज के विद्यार्थी भविष्य के योग्य नागरिक बन सकें। इस अवसर पर विद्यार्थियों गिद्दा, भाँगड़ा एवम अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर सभी कस मन मोह लिया। इस अवसर पर पंकज धीमान, अश्वनी कुमार, मीनाक्षी, सुमन वाला, अश्वनी कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवम अभिवावक उपस्थित रहे।
इन्हे पुरस्कार
छठी कक्षा की नैंसी, पलक पठानिया, सातवीं कक्षा की अनु, ईशान एवम वंशिका, आठवीं कक्षा के अविनाश, नवीन एवम स्वस्ति, नौवी कक्षा के अंशिका, कनिका, एवम सरिता को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
—————————————-
राजकीय उच्च पाठशाला बबेहड के एनुअल फंक्शन में सम्मानित होते मेधावी
:
1 Comment
200 mg viagra online