दिवस
यूको बैंक द्वारा 82 वां स्थापना दिवस शनिवार को गगरेट में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर एस.डी.एम गगरेट शशि पाल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि यूको बैंक में शिरकत कर शाखा प्रबंधक अमित शर्मा के साथ केक काटकर बैंक के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्थापना दिवस की बधाई दी ।इस अवसर पर मुख्यातिथि एस.डी.एम गगरेट शशि पाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि यूको बैंक बैंकिंग क्षेत्र में ही अपनी बेहतरीन सेवाओं के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि बैंकिंग के साथ साथ क्षेत्र में आष्टा के केंद्र उत्तर भारत के ऐतिहासिक शिवमन्दिर शिवबाड़ी में भी क्वाइन वेंडिंग मशीन स्थापित करने में यूको बैंक ने अहम भूमिका निभाई है जिससे वहा आने वाले श्रद्धालुओ को इस मशीन के माध्यम से भगवान का खजाना भी आसानी से प्राप्त हो रहा है। वही इस मौके पर ग्राहक मीट का भी आयोजन किया गया । जिसमें बैंक द्वारा सभी ग्राहकों से बैंकिंग से संबंधित उनकी समस्याओं को सुना गया। जिनमें से कुछ समस्याओं का मौके पर ही निपटारा भी किया गया। स्थापना दिवस के इस मौके पर शाखा प्रबंधक अमित शर्मा ने कहा कि यूको बैंक के अधिकारी तथा सभी कर्मचारी अपने सहयोग से ग्राहकों को बेहतर सेवा मुहैया कराने की हर संभव कोशिश करते हैं। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी 1943 को यूको बैंक की स्थापना की गई थी । जिसके बाद लगातार पिछले 80 सालों से यूको बैंक लोगों की हर जरूरत में उनके साथ से मिलकर उनका पूर्ण रूप से सहयोग करता रहा है । उन्होंने बताया कि यूको बैंक आज से ही अम्ब में कस्टमर केयर सेंटर का भी शुभारंभ कर रहा है जहा से ग्राहक अपनी धनराशि बैंक में जमा व निकासी कर सकते है। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी ग्राहकों को यूको बैंक द्वारा मुहैया कराई जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी भी प्रदान की।