गगरेट के औधोगिक क्षेत्र में मिला शव , पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच की शुरू गगरेट 12 दिसम्बर :- थाना गगरेट के अंतर्गत औधोगिक क्षेत्र गगरेट के शिवबाड़ी में ल्यूमिनस उद्योग के पास अप्पर अदौरा के 28 वर्षीय युवक अमन कुमार पुत्र करनैल सिंह निवासी अप्पर अदौरा तहसील अम्ब का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी पैदा हो गई । स्थानीय लोगों ने गगरेट पुलिस को पुल के नीचे शव के विषय सूचना दी । पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है । मृतक युवक पेशे से ड्राइवर…
Author: Una No1
मरवाड़ी गाँव में पँचायत प्रतिनिधियों ने नशे को कहा न जिंदगी को हां गगरेट 12 दिसम्बर नशा मुक्त ऊना आभियान के अंतर्गत गगरेट ब्लॉक की ग्राम पंचायत मरवाड़ी में हर घर दस्तक आभियान का शुभारंभ किया गया। जिसमें नशे को ना और जिंदगी को हां का संदेश लोगों तक पहुंचाया गया। इस आभियान का शुभारंभ उप प्रधान ने किया। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग जानकारी के अभाव के कारण नशे से पीड़ित अपने लोगों का नशे से बचाव नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए जिला प्रशासन ने हर घर दस्तक अभियान को चलाया है कि नशे से कैसे बचाव…
तहरीक ए जिहाद पाकिस्तान नामक संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है। बता दें कि इस संगठन ने पाकिस्तान में कई बड़े हमलों को अंजाम दिया है। पाकिस्तान से एक बड़े आतंकी हमले की खबर आई है। दरअसल वहां के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक पुलिस स्टेशन पर आत्मघाती हमला हुआ है, जिसमें 6 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। हमले में 16 अन्य लोग घायल भी हैं। खबर के अनुसार, घटना खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान जिले की है, जहां के दाराबान पुलिस स्टेशन पर हमला हुआ। बता दें कि डेरा इस्माइल खान जिला आदिवासी बहुल दक्षिणी वजीरिस्तान…
थाना प्रभारी अम्ब गौरव भारद्वाज का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है । ये वीडियो उनके दोस्त की शादी में नाच का है और करीब वर्ष पुराना है । इस वीडियो की।लोग जमकर तारीफ कर रहे है और वीडियो में गौरव भारद्वाज के डांस को खूब सराहना मिल रही है ।
अब श्रद्धालु भी खरीद सकेंगे माता श्री चिंतपूर्णी का थ्री डी मॉडल स्मृति चिन्ह मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं उपायुक्त और निदेशक निफ्टि कांगड़ा के मध्य साईन हुआ एमओयू ऊना, 8 दिसम्बर – अब माता श्री चिंतपूर्णी में आने वाले श्रद्धालु भी खरीद सकेंगे माता श्री चिंतपूर्णी का थ्री डी मॉडल स्मृति चिन्ह। इस संबंध में शुक्रवार को उपायुक्त राघव शर्मा और नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ फैशन डिजाईनिंग टेक्नोलॉजी कांगड़ा के निदेशक डॉ राहुल चंद्रा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। उपायुक्त ने बताया कि माता श्री चिंतपूर्णी के थ्री डी स्मृति चिन्ह में मंदिर के गर्भगृह के प्रमाणिक स्वरूप को निफ्टि…
संस्कृत वं संगीत शिक्षक के लिए साक्षात्कार 11 दिसम्बर को ऊना, 8 दिसम्बर – केंद्रीय विद्यालय सलोह में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए विशुद्ध रूप से अंशकालिक संविदात्मक आधार पर टीजीटी संस्कृत व संगीत शिक्षक के विभिन्न पद भरे जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए केवी सलोह के प्राचार्य नीलम गुलेरियां ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 11 दिसम्बर को दोहपर 12 बजे विद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन पदों की पात्रता जानने के लिए केंद्रीय विद्यालय सलोह की वेबसाइट https://santokhgarhsaloh.kvc.ac.in/पर सम्पर्क किया जा सकता है।
प्रिय सुशील और आकांक्षा, इस खास मौके पर, आपके साथीपन, आपके प्यार और समर्पण के लिए सलामी है। आप दोनों का जीवन हमेशा खुशियों और सफलता से भरा रहे। आपका एक दूसरे के साथ यह सालगिरह मनाना, आपके विशेष और अद्वितीय रिश्ते को और भी मजबूती से जोड़ता है। इस सफलता के विजयपूर्ण साल में, आपने अपने साथी के साथ एक सुंदर यात्रा तय की है। जीवन के इस सफर में, आप दोनों ने साझा किए गए हर क्षण को सुंदर बनाया है, और आपका प्यार आपको आगे बढ़ने का साहस देता है। यह नया वर्ष और आने वाले समय…
लोकतंत्र के पुजारी बाबा साहब ने सदैव समरसता का संदेश दिया-सुशील कालिया गगरेट 6 दिसम्बर :- विधानसभा गगरेट के जिला परिषद वार्ड भंजाल के पार्षद सुशील कालिया ने मीडिया को जारी एक बयान में भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा डॉ भीमराव अंबेडकर को स्मरण करते हुवे कहा कि भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा साहब ने अहम रोल अदा किया इस अवसर पर हम उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि एवं सम्मान प्रकट करते हैं।उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों, दलितों ,पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिय समर्पित किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर जी ने बचपन से ही विभिन्न प्रकार की…
भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर को घनारी में दी श्रद्धांजलि गगरेट 6 दिसम्बर :- डॉ भीमराव की पुण्यतिथि पर घनारी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव राजू एवम पूर्व विधायक राजेश ठाकुर की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।पूर्व विधायक राजेश ठाकुर ने कहा कि भारत के संविधान लिखने वाले डॉ भीमराव आंबेडकर एक बहुत बड़े अर्थशास्त्री, न्यायविद, राजनीतिज्ञ, समाज सुधारक और राजनीतिक नेता थे। उन्होंने समाज से भेदभाव को खत्म करने के लिए अहम योगदान दिया।इस अवसर पर भाजपा नेता राममूर्ति शर्मा,अजय ठाकुर,जोनी ठाकुर,राजीव पराशर,रजनीश,चन्द्र मोहन,निर्मल,मनजीत इत्यादि उपस्थित रहे।