राकेश कालिया ने अपने समर्थकों सहित दिया भाजपा से इस्तीफा
चैतन्य शर्मा पर लगाए गम्भीर आरोप
गगरेट :- विधानसभा गगरेट में तेजी से बदल रहे घटनाक्रम से अब हर कोई हैरान हो रहा है । चैतन्य शर्मा के भाजपा में शामिल होते ही राकेश कालिया ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है । राकेश कालिया तीन बार विधायक का चुनाव जीते है दो बार चिन्तपूर्णी विधानसभा से तो एक बार गगरेट विधानसभा से लेकिन पिछले विधानसभा चुनावों में कॉंग्रेस की तरफ से टिकट के प्रबल दावेदार राकेश कालिया का टिकट काटकर चैतन्य शर्मा को देने से राकेश कालिया भाजपा में शामिल हो गए थे लेकिन अब जब चैतन्य शर्मा भाजपा में गए तो राकेश कालिया ने भाजपा से त्यागपत्र दे दिया और आगामी रणनीति के लिए सभी विकल्प खुले रखने की बात कही है । गगरेट के एक निजी होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में राकेश कालिया ने मीडिया में माध्यम से अपने त्यागपत्र की बात कही और चैतन्य शर्मा पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि चैतन्य शर्मा के साथ आए दो बाहरी व्यक्तियों ने गगरेट के लोगों को लूटा है इसने रेहड़ी फड़ी वालों से भी उगराही वसूली है ।गगरेट के व्यापारियों को झूठ सच बोलकर उनसे पैसे लिए और फिर दादागिरी करके उन लोगों के पैसे नही लुटाए । भाजपा एक आदर्शवादी पार्टी है ऐसे लोगों से भाजपा की छवि भी धूमिल होगी । कालिया ने कहा कि ऐसा नेता भाजपा में शामिल हुआ है तो अब वहां मेरा कोई स्थान नही है ।
1 Comment
I simply could not go away your web site prior to suggesting that I really enjoyed the standard info a person supply on your guests Is going to be back incessantly to investigate crosscheck new posts