मानसिक रोगी से घनारी वासी परेशान
शिकायत के बावजूद पुलिस ने नही की कारवाई
गगरेट 9 फरवरी :- विधानसभा गगरेट की तहसील घनारी के लोग एक मानसिक रोगी से ख़ौफ़ के साये में जीने को मजबूर है । ये मानसिक रोगी गाँव घनारी से ही सम्बंधित है और अक्सर लोगों को पत्थर मारना , किसी के दुकान में जबरन घुसना , कार के शीशे तोड़ना व कई लोगों पर हमला कर चुका है । स्थानीय लोगों ने इस मामलें की शिकायत थाना गगरेट में की लेकिन शिकायत के बावजूद इस मामलें पर कोई कारवाई नही की गई । घनारी के स्थानीय लोग इस पूरे मामलें को लेकर विधायक चैतन्य शर्मा से मिले और विधायक चैतन्य शर्मा को स्थानीय गांववासियों द्वारा लिखित शिकायत पत्र दिखाया और पुलिस द्वारा कारवाई न करने की शिकायत भी की । विधायक चैतन्य शर्मा ने तत्काल कारवाई करते हुए पुलिस को इस मामलें में तुरन्त संज्ञान लेने को कहा और उक्त मानसिक रोगी को पकड़ कर उचित कारवाई के निर्देश भी दिए । दरअसल घनारी में तहसील कार्यालय , स्कूल और बैंक जैसी संस्थाए है जिसमे अक्सर लोगों का आनाजाना रहता है दूसरी तरफ बच्चों की परीक्षाएं भी चल रहे है ऐसे में कभी भी बड़ी अनहोनी की आशंका अक्सर बनी रहती है ।