गगरेट :- उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल द्रोण शिवबाड़ी मन्दिर में एसडीएम गगरेट शशिपाल की अध्यक्षता में गणना की गई । शिवबाड़ी मन्दिर में गत तीन माह में 13 लाख 86 हजार 652 रुपए की चढ़त मन्दिर में श्रद्धालुयों द्वारा दान की गई । हालांकि मन्दिर में ऑनलाइन दान की सुविधा भी प्रशासन द्वारा की गई है जो कि अभी हाल ही में शुरू हुई है उसमें भी करीब 22 हजार रुपए मन्दिर को दान में मिले है । मन्दिर पेटियों में से 2000 रुपए का एक नोट भी मिला फिलहाल उस नोट को बैंक में भेजा गया है हालांकि बैंक उसे स्वीकार करेगा या नही इसकी अभी पुष्टि नही हो पाई है । मन्दिर दान पेटी से 500 के 654 नोट , 200 रुपए के 425 नोट, 100 रुपए के 3587 नोट, 50 रुपए के 4125 नोट , 20 रुपए के 7863 नोट , 10 रुपए के 23122 नोट , 5 रुपए के 184 नोट , 2 रुपए के 5 नोट और 1 रुपए के 5 नोट मिले है । वहीं मन्दिर दानपेटी से 20 रुपए के 48 सिक्के , 10 के 881 सिक्के , 5 रुपए के 559 सिक्के , 2 रुपए के 2040 सिक्के और 1 रुपए के 3642 सिक्के दान में मन्दिर को मिले । पूरे रकम का जोड़ 13 ,86,652 रुपए हुआ । दानपेटीयो में से 10 पाऊंड , 1 यूएस डॉलर , 50 ऑस्ट्रेलियन डॉलर , 120 कैनेडियन डॉलर भी श्रद्धालुयों द्वारा शिवबाड़ी मन्दिर की दान पेटियों में चढ़ाए गए । मन्दिर में हाल फिलहाल में क्यू आर कोड सुविधा शुरू की गई है व ऑनलाइन दान की सुविधा भी श्रद्धालुयों के लिए उपलब्ध है यदि ऑनलाइन दान का भी काफी सकारात्मक नतीजा दिख रहा है श्रद्धालु इस सुविधा से भी देश विदेश से मन्दिर को दान दे रहे है । एसडीएम शशिपाल शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि मन्दिर में दानपेटीयो से 13,86,652 रुपए मिले, जबकि ऑनलाइन 22 हजार और कुछ विदेशी करंसी भी काउंटिंग के दौरान दानपेटियों से मिली है ।
BREAKING NEWS
हिमाचल के दीपक सोनी ने ‘किस्मत का अड्डा’ के गायक प्रतियोगिता में जीता पहला पुरस्कारपंजोआ अंब के दीपक सोनी ‘क़िस्मत का अड्डा दिल्ली के मंच पर फाइनल के लिए तयार.अविनाश विद्रोही को नशे के खिलाफ रिपोर्टिंग के लिए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से पुरस्कार मिला!दिल्ली ओपन माइक किस्मत का अड्डा सिंगिंग प्रतियोगिता में दीपक सोनी ने जीता तीसरा स्थान!बार्ड – एक ए (AI)आई जो हिंदी समझता और बोलता है!हाथ से मैला उठाने की कुप्रथा से मुक्त जिला’ घोषित होने की दहलीज पर ऊना आधिकारिक घोषणा से पूर्व डीसी ने जिले की सभी पंचायतों और शहरी निकायों से मांगी फाइनल रिपोर्टगगरेट-कुटलैहड़ उपचुनावों के लिए संबंधित एसडीएम कार्यालय में दाखिल किए जाएंगे नामांकनहिमाचल गौरवान्वित! टांडा मेडिकल कॉलेज में पहली सफल ट्रिपल वाल्व हार्ट सर्जरीलुधियाना: पड़ोसी महिला को ढाई साल की दिलरोज की हत्या के लिए मौत की सजा (Ludhiana: Neighboring Woman Gets Death Penalty for Murder of 2-Year-Old Dilroz)चिंतपूर्णी की महक चंदेल: Miss England 2024 के फाइनल में पहुंची!